Advertisement
तृणमूल और वाममोर्चा ने की उम्मीदवारों की घोषणा
उलबेड़िया लोस व नोआपाड़ा विस उपचुनाव साजदा अहमद उलबेड़िया व सुनील सिंह नोआपाड़ा से होंगे तृणमूल के उम्मीदवार सबीरुद्दीन व गार्गी होंगे वामो के उम्मीदवार कोलकाता : नोआपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में सुनील सिंह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा उलबेड़िया लोकसभा केंद्र से स्वर्गीय सुल्तान अहमद की पत्नी साजदा अहमद तृणमूल कांग्रेस की […]
उलबेड़िया लोस व नोआपाड़ा विस उपचुनाव
साजदा अहमद उलबेड़िया व सुनील सिंह नोआपाड़ा से होंगे तृणमूल के उम्मीदवार
सबीरुद्दीन व गार्गी होंगे वामो के उम्मीदवार
कोलकाता : नोआपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में सुनील सिंह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा उलबेड़िया लोकसभा केंद्र से स्वर्गीय सुल्तान अहमद की पत्नी साजदा अहमद तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी की चेयरपर्सन ममता बनर्जी से मंजूरी मिलने के बाद सर्व सहमति के आधार पर की जा रही है. .
शुक्रवार को वामो की अहम बैठक हुई थी. बाद में राज्य में वामो के चेयरमैन विमान बसु ने उलबेड़िया सीट के लिए वामो के उम्मीदवार सबीरुद्दीन मोल्ला व नोआपाड़ा सीट के लिए गार्गी चटर्जी के नाम की घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि इन दोनों केंद्रों पर उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग एक विज्ञप्ति के मार्फत घोषणा की है कि एक जनवरी 2018 से उम्मीदवारों का नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्र जमा देने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है. नामांकन वापस लेने की तिथि 15 जनवरी है. सभी पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रयोग होगा. नोवापाड़ा विधान सभा केंद्र कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन से खाली हुआ है. मतदान 29 जनवरी को, जबकि मतगणना तीन फरवरी को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement