Advertisement
नजर रखेंगे 500 सीसीटीवी कैमरे
गंगासागर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तीर्थ साथी योजना आठ जनवरी से ही शुरू हो जायेगी निगरानी अमर शक्ति कोलकाता : गंगासागर में आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ‘तीर्थ साथी’ योजना शुरू की है, जिसके तहत महानगर के बाबूघाट से लेकर गंगासागर तट के पूरे रास्ते पर […]
गंगासागर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तीर्थ साथी योजना
आठ जनवरी से ही शुरू हो जायेगी निगरानी
अमर शक्ति
कोलकाता : गंगासागर में आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ‘तीर्थ साथी’ योजना शुरू की है, जिसके तहत महानगर के बाबूघाट से लेकर गंगासागर तट के पूरे रास्ते पर प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और इसकी निगरानी के लिए मेगा कंट्रोल रूम खोला जायेगा. यहां 40 प्रशिक्षित अधिकारी 24 घंटे पूरी परिस्थिति पर नजर रखेंगे.
इस संबंध में दक्षिण 24 परगना जिले के जिलाधिकारी वाइ रत्नाकर राव ने बताया कि इस मेगा कंट्रोल रूम में 52 इंच के 40 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे और पूरे रास्ते को सीसीटीवी सर्विलेंस में रखा जायेगा. बाबूघाट से लेकर गंगासागर तट तक सभी महत्वपूर्ण स्थल जैसे बाबूघाट बस स्टेंड, लॉट नंबर आठ, कचूबेड़िया घाट, नामखाना, चेमागुड़ी, बेनूबन, मंदिर के 300 मीटर दायरे के अंतर्गत, हार्वुड प्वाइंट सहित सभी स्थलों पर सीसीटीवी से पुलिस निगरानी करेगी. इसके साथ-साथ समुद्र के तट पर लगभग 1.5 किमी लंबे व 100 मीटर चौड़े क्षेत्र में भी कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. गंगासागर मेले के ठीक पहले आठ जनवरी से यह सेवा शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह योजना तैयार की गयी है और उनके दिशा-निर्देश पर ही सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. गंगासागर मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है.
गंगासागर में इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा बीएसएनएल
गंगासागर में इंटरनेट सेवा अब भी संतोषजनक नहीं है. लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पश्चिम बंगाल सरकार के बिजली विभाग के अंतर्गत की विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसमिशन के बेकार तारों का प्रयोग बीएसएनएल द्वारा किया जायेगा और इन तारों के माध्यम से गंगासागर में इंटरनेट सेवा पहुंचायी जायेगी. उन्होंंने बताया कि इससे यहां सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement