Advertisement
बीएसएफ ने बरामद किया 40 लाख का सोना
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नदिया जिले के वंशघाटा बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 40,14,102 लाख रुपये मूल्य के सोना के 11 बिस्कुट जब्त किये. हालांकि इस घटना में तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. बीएसएफ की 23 बटालियन को गत बुधवार की रात वंशघाटा अंतरराष्ट्रीय बार्डर आउटपोस्ट […]
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नदिया जिले के वंशघाटा बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 40,14,102 लाख रुपये मूल्य के सोना के 11 बिस्कुट जब्त किये.
हालांकि इस घटना में तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. बीएसएफ की 23 बटालियन को गत बुधवार की रात वंशघाटा अंतरराष्ट्रीय बार्डर आउटपोस्ट इलाके में सोना तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके मद्देनजर बीएसएफ की ओर से विशेष नजरदारी रखी जाने लगी. भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ जवानों ने कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्हें रुकने का निर्देश दिया गया लेकिन वे भाग गये. इलाके की तलाशी लेने पर एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें सोना के 11 बिस्कुट मिले.
बरामद सोना कुल वजन करीब 1.3 किलोग्राम है. बीएसएफ ने जब्त सोना को बागदा कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया. गौरतलब है कि बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने साल 2017 में गत बुधवार तक विभिन्न जगहों पर अभियान चला कर 35.41 किलोग्राम सोना जब्त कर चुकी है जिसका मूल्य 10,26,03,829 रुपये है. साथ ही 11 तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement