Advertisement
ज्वेलरी कंपनी के शोरूम में इडी की मैराथन छापेमारी
रोजवैली चिटफंड मामला कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच के तहत महानगर में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी के तीन शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को छापेमारी शुरू की थी जो गुरुवार को भी जारी रही. बागुइहाटी, गरियाहाट व हावड़ा मैदान इलाका स्थित शोरूम में जारी छापेमारी में इडी के 30 सदस्य शामिल […]
रोजवैली चिटफंड मामला
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच के तहत महानगर में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी के तीन शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को छापेमारी शुरू की थी जो गुरुवार को भी जारी रही. बागुइहाटी, गरियाहाट व हावड़ा मैदान इलाका स्थित शोरूम में जारी छापेमारी में इडी के 30 सदस्य शामिल रहे.
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न 12 बजे तीनों ठिकानों पर एक साथ छापेमाारी शुरू हुई थी. छापेमारी के दौरान करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य के गहने व जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये. बागुईहाटी स्थित शोरूम मेें करीब 27 घंटे, हावड़ा में करीब 25 घंटे तलाशी अभियान चलाया गया. गुरुवार को अपराह्न इडी के अधिकारी बागुइहाटी स्थित शोरूम से करीब 36 बक्सा लेकर रवाना हो गये.
बताया गया है कि करोड़ों रुपये खर्च कर रोजवैली के तीन ज्वेलरी शोरूम खोले गये थे. ध्यान रहे कि इडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत वर्ष 2014 में रोजवैली व उसके फर्म के निदेशक गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. गौतम कुंडू को वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया गया था. इडी की ओर से इस मामले को लेकर कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में आरोप पत्र दायर किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement