28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी शोरूम के तीन ब्रांच में इडी की छापेमारी

रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू से पूछताछ में ज्वेलरी शोरूम में फंडिंग का हुआ था खुलासा कोलकाता के लेक गार्डेन, हावड़ा मैदान व बागुईहाटी में मौजूद शोरूम में हुई छापेमारी गौतम कुंडू ने ज्वेलरी कंपनी को 100 करोड़ रुपये की फंडिंग की थी गौतम कुंडू और कंपनी के बीच समझौता करवानेवाले की हो रही तलाश […]

रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू से पूछताछ में ज्वेलरी शोरूम में फंडिंग का हुआ था खुलासा

कोलकाता के लेक गार्डेन, हावड़ा मैदान व बागुईहाटी में मौजूद शोरूम में हुई छापेमारी

गौतम कुंडू ने ज्वेलरी कंपनी को 100 करोड़ रुपये की फंडिंग की थी

गौतम कुंडू और कंपनी के बीच समझौता करवानेवाले की हो रही तलाश

कोलकाता. रोजवैली चिटफंड मामले की जांच में हुए खुलासे के बाद बुधवार को महानगर में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी के तीन शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने छापेमारी की.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महानगर के बागुईहाटी, लेक गार्डेन व हावड़ा मैदान में प्रवर्तन निदेशालय के 30 सदस्यों की टीम ने एक साथ छापेमारी की. इडी सूत्र बताते हैं कि रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू ने सीबीआइ अधिकारियों के सामने जेल में पूछताछ के दौरान 100 करोड़ की फंडिंग एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी में करने का खुलासा किया था.

इस जानकारी उन्हें मिलने के बाद उस कंपनी के पहले व बाद के आर्थिक लेन-देन के बारे में जांच शुरू कर दी गयी थी. बुधवार को महानगर से सटे बागुइहाटी, लेक गार्डेन व हावड़ा मैदान में इडी सदस्यों ने छापेमारी की. इस दौरान सभी शोरूम में कुल कितने परिमाण में ज्वेलरी मौजूदगी है, इसमे गौतम कुंडू से फंडिंग के बाद शोरूम प्रबंधन द्वारा कितनी ज्वेलरी की खरीदारी की गयी. इस पूरे मामले में जानकारी हासिल की गयी. इसके साथ कई कागजातों की भी इडी अधिकारियों ने जांच की. बताया जा रहा है कि इस ज्वेलरी कंपनी में फंडिंग के लिए गौतम कुंडू को किसने तैयार कराया था. कंपनी के प्रबंधन व गौतम कुंडू के बीच वह कौन था जिसने बैठक करायी थी, इडी की टीम इसकी भी जांच कर रही है. छापेमारी के बाद अब इस मामले में इडी की टीम ज्वेलरी शोरूम के प्रबंधन से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें