मामले को दबाने की कोशिश का आरोप
Advertisement
बंगाल के प्रवासी मजदूर की अब गुजरात में नृशंस हत्या
मामले को दबाने की कोशिश का आरोप चार साल पहले काम के लिए गया था बाहर दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अलीपुरद्वार : राजस्थान में बंगाल के प्रवासी मजदूर अफराजुल की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और राज्य गुजरात में बंगाली मजदूर की हत्या का मामला सामने […]
चार साल पहले काम के लिए गया था बाहर
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलीपुरद्वार : राजस्थान में बंगाल के प्रवासी मजदूर अफराजुल की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और राज्य गुजरात में बंगाली मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. अलीपुरद्वार के नॉर्थ प्वाइंट इलाके के गरीब परिवार के 22 वर्षीय मधु सरकार की गुजरात के भरूच जिले के अंकेलेश्वर थाना के तारनपुर इलाके में 22 दिसंबर को हत्या कर दी गयी. 24 दिसंबर को उसके घर पर अचानक उसकी मौत की खबर आयी. अलीपुरद्वार जिले के विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने परिवार को हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया है.
जानकारी मिली है कि मधु सरकार चार साल पहले काम की खोज में गुजरात गया था.
22 दिसंबर को आखिरी बार उसने अपनी मां माला सरकार के साथ बात की थी. इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. 22 दिसंबर की रात उसके सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी गयी. इसके दो दिनों बाद 24 दिसंबर को मधु की एक परिचित महिला स्वप्ना उरांव ने गुजरात से फोन करके मौत की जानकारी परिवार को दी. बेटे की मौत की खबर पाकर उसकी मां गहरे सदमे में है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मधु के परिवार में वह अकेला कमानेवाला सदस्य था. पांच साल पहले उसके पिता की मौत हो गयी थी. वर्तमान में उसके परिवार में उसकी मां, एक बहन व एक भाई है. वह गुजरात में एक आरा मिल में काम करता था.
पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि जिस घर में मधु सरकार रहता था उसी घर के दरवाजे के सामने से उसका खून से लथपथ शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मधु के परिवारवालों का आरोप है कि मधु के वर्तमान मालिक दीपक पटेल मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. 22 दिसबंर की रात को यह घटना घटी है लेकिन उसके परिवार को घटना की जानकारी नहीं दी गयी. आरोप है कि दीपक पटेल ने मधु के परिवारवालों को फोन पर पैसे का लालच देते हुए कहा कि शव का अंतिम संस्कार गुजरात में ही कर दें.
बंगाल के प्रवासी…
इसके लिए वह परिवार को 70 हजार रुपये देगा. अगर शव को पश्चिम बंगाल लाया गया तो एक भी पैसा नहीं मिलेगा. हालांकि प्रस्ताव को परिवार ने खारिज कर दिया है.
अलीपुरद्वार विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के श्रमिकों की मौत हो रही है. विधायक ने मधु के परिवार के साथ मुलाकात कर हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वसन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री को भी उन्होंने टेलीफोन पर मामले की विस्तृत जानकारी दी है. मधु के शव को प्रशासनिक हस्तक्षेप से उसके घर लाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement