30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू में पीएचडी आवेदकों के लिए नयी व्यवस्था

गेट व नेट में उचित अंक नहीं होने पर आवेदकों को फाइनल साक्षात्कार से पहले 100 अंकों का टेस्ट देना अनिवार्य पीएचडी आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लागू की गयी नयी व्यवस्था कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए काफी मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है जिस कारण रिसर्च के लिए यहां आवेदन करनेवालों […]

गेट व नेट में उचित अंक नहीं होने पर आवेदकों को फाइनल साक्षात्कार से पहले 100 अंकों का टेस्ट देना अनिवार्य

पीएचडी आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लागू की गयी नयी व्यवस्था
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए काफी मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है जिस कारण रिसर्च के लिए यहां आवेदन करनेवालों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है. इसी के मद्देनजर एक नयी व्यवस्था की जा रही है. वर्ष 2018 से जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी फैकल्टी के पीएचडी आवेदकों को फाइनल इंटरव्यू से पहले 100 अंकों का स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा. जिन आवेदकों के पास प्रमाणिक जीएटीइ व एनइटी स्कोर नहीं होगा, उनके लिए यह टेस्ट क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा. यूनिवर्सिटी की डॉक्टोरल कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि पीएचडी आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है. 16 इंजीनियरिंग विभागों के लिए अब तक 600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इंटरव्यू में बैठने के लिए आवेदक को कम से कम 50 अंक हासिल करने होंगे.
इंटरव्यू के बाद ही मेरिट सूची निकाली जायेगी.
वर्तमान नियमों के अनुसार, आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बैठना ही होगा. योग्यता के लिए किसी भी तरह का कट-ऑफ नहीं है. उनके परफॉर्मेंश व ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर ही उनको साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इसमें दाखिला लेनेवाले आवेदकों को एक साल के कोर्स वर्क के दाैरान कम से कम आठ क्रेडिट प्वाइंट हासिल करने होंगे. जेयू में यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार ही टेस्ट होगा. एफइटी (फैक्लटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) डॉक्टोरल कमेटी की एक सदस्य ने बताया कि पीएचडी में आवेदन के लिए सूचना जारी की गयी थी. इसमें 16 विभागों में डॉक्टोरल कोर्स के लिए लगभग 600 आवेदकों ने आवेदन किया.
इस साल दिसंबर में डॉक्टोरल कमेटी की दो बार बैठक हुई. यह बैठक आवेदन माैजूदा वैकेंसी व एडमिशन प्रक्रिया का विवरण फाइनल करने के लिए की गयी. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने यह फैसला किया है कि फैकल्टी में सभी विभागों के लिए एक सेंट्रलाइज्ड स्क्रीनिंग टेस्ट करवाया जाये. यह 100 अंकों का एक टेस्ट होगा, जिसमें 50 लघु प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किये गये हैं. प्रश्नपत्र के दो खंड होंगे. पहले खंड में रिसर्च मेथोलोजी पर व दूसरे खंड में आवेदकों के बेसिक ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगे.
जेयू के एक अधिकारी ने बताया कि जिन आवेदकों ने गेट (जीएटीइ) व नेट में अच्छे अंक हासिल किये हैं, उनको स्क्रीनिंग टेस्ट से बाहर रखा गया है. वे साक्षात्कार के लिए सीधे ही आ सकते है. इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर ही मेरिट सूची बनेगी. रिसर्च कार्य के मापदंड पर आवेदकों को रैंक दिया जायेगा. पीएचडी में दाखिला प्रक्रिया यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार पूरी की जायेगी.
सिलिंडर फटने से रेस्तरां में लगी आग
कोलकाता़ दमदम थाना अंतर्गत कैखाली घोषपाड़ा स्थित एक रेस्तरां में अचानक आग लगने अफरा-तफरी मच गयी़ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमदक के दो इंजन पहुंची़ करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें