आये दिन सत्ता पक्ष के कई नेता इन अस्पतालों का गुणगान करते देखे जाते हैं. सरकारी अस्पतालों की हालत क्या है, एक मासूम बच्ची की मौत ने इसकी पोल खोल दी है. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ.
Advertisement
तीन सरकारी अस्पतालों ने भर्ती लेने से किया इनकार, इस अस्पताल से उस अस्पताल के खेल में मासूम ने दम तोड़ा
कोलकाता/हावड़ा: एक घायल किशोरी को तीन सरकारी अस्पतालों के भर्ती नहीं लेने के बाद चौथे अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची मासूम ने आखिरकार दम तोड़ दिया. महज चार घंटों में चार सरकारी अस्पतालों के चक्कर लगाने के दौरान दर्द से तड़पती बच्ची की जान चली गयी. रेफर करने की लिस्ट में उत्तर हावड़ा टीएल […]
कोलकाता/हावड़ा: एक घायल किशोरी को तीन सरकारी अस्पतालों के भर्ती नहीं लेने के बाद चौथे अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची मासूम ने आखिरकार दम तोड़ दिया. महज चार घंटों में चार सरकारी अस्पतालों के चक्कर लगाने के दौरान दर्द से तड़पती बच्ची की जान चली गयी. रेफर करने की लिस्ट में उत्तर हावड़ा टीएल जायसवाल अस्पताल, हावड़ा जिला अस्पताल, कोलकाता मेडिकल कॉलेज के नाम हैं.
क्या है घटना : घटना बेलूर के गिरीश घोष रोड इलाके की है. बुधवार दोपहर छह साल की एकता शर्मा घर जा रही थी कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक टोटो ने उसे धक्का मार दिया. वह छिटक कर एक लैंप पोस्ट से टकरायी. स्थानीय लोग उसे लेकर टीएन जायसवाल अस्पताल पहुंचे आैर यहीं से रेफर का सिलसिला शुरू हुआ. उसके सिर आैर सीने में चोट लगी थी. वहां के डॉक्टरों ने उसे हावड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां भी सुविधाओं का अभाव बताकर नील रतन सरकार अस्पताल रेफर किया गया. बुधवार शाम करीब सात बजे बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना की खबर इलाके में फैलते ही स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर दिया. अवरोधकारियों ने मांग की पुलिस बिना देर किये टोटो पर रोक लगाये. टोटो चालकों की दादागिरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
बच्ची की मां मेरे वार्ड की स्वास्थ्य कर्मचारी है. घटना बेहद दुखद है. मैं खुद उसे लेकर जायसवाल अस्पताल पहुंची थी. वहां से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज होते हुए नील रतन सरकार अस्पताल गयी. डॉक्टरों ने उसे भरसक बचाने की कोशिश की. चोट काफी अधिक थी. सीने की हड्डी टूट कर फेफड़ा के अंदर घुस गयी थी. नील रतन सरकार अस्पताल में उसे ऑपरेशन थियेटर के अंदर भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.
सीमा भौमिक, स्थानीय पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement