उन्होंने बताया कि भारत जीडीपी का केवल एक प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च कर रहा है जो ब्रीक्स देशों में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि देशभर में कैंसर से मरनेवालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसे रोकने लिए देश भर में और बेहतर व बड़े कैंसर अस्पतालों का निर्माण करना होगा. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता फैलानी होगी.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोलकाता टाटा मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर के ममन चंदी ने बताया कि पूरे देश में केंसर से मरनेवालों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और 2025 तक देश में कैंसर पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15 लाख होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में आइसीसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट कमेटी के सीइओ विक्रम रघुवंशी, भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डायरेक्टर वी रविचंद्रन, आइसीसी हेल्थकेयर कमेटी के सदस्य प्रशांत शर्मा व अन्य उपस्थित थे.