Advertisement
फिजूलखर्ची को लेकर मारवाड़ी समाज में आयी है जागरूकता
कोलकाता: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की शनिवार को यहां हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाल ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों तथा दिखावे पर खर्च के मामले में समाज के लोगों में जागरूकता दिखाई पड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि लोग शादी का निमंत्रण या तो सोशल मीडिया के माध्यम से देने […]
कोलकाता: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की शनिवार को यहां हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाल ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों तथा दिखावे पर खर्च के मामले में समाज के लोगों में जागरूकता दिखाई पड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि लोग शादी का निमंत्रण या तो सोशल मीडिया के माध्यम से देने लगे हैं या पीले कार्ड छपवा रहे हैं. विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी से भी लोग किनारा करने लगे हैं. यह एक शुभ संकेत है.
इसमें समय जरूर लगेगा किंतु सुधार अवश्य होगा. विभिन्न वक्ताओं ने अन्य समाज में भी सामाजिक आयोजनों पर दिखावे की बुराई को दूर करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बेहतर मिसाल पेश की है. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि सुशील मोदी जी को उनके इस नेक कार्य के लिए एक बधाई पत्र भेजा जायेगा.
पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने सम्मेलन के बैनर तले एक नये सम्मान की शुरूअात करने का प्रस्ताव रखा जिसके तहत सम्मेलन से वर्षों से जुड़े लोगों का सम्मान किया जाये. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. पूर्व अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद कानोड़िया ने कहा कि विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टियों से किनारा करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए. निवर्तमान अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने कहा कि समाज सुधार की बातों को लोग गंभीरता से लेकर अनुशरण करने लगे हैं.
राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया ने विगत कार्यकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि अागामी 25 दिसंबर को कलामंदिर में अायोजित स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन करने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्वीकृति प्रदान की है. उद्योगपति दीन दयाल गुप्ता ने कहा कि हमें बुराइयों को देखकर उसकी अनसुनी नहीं करनी चाहिए बल्कि प्रतिकार करना चाहिए. झारखंड से पहुंचे पूर्व उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने कहा कि बढ़ते एकल परिवारों की वजह से समाज में मद्यपान का चलन बढ़ रहा है. पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र पुरुलिया, रानीगंज, आसनसोल, बांकुड़ा में सम्मेलन की शाखा खोली जायेगी.
बैठक में सदस्यों ने अागामी सत्र के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दी तथा नंद लाल सिंहानिया को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी तथा उनके सहायक के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय हरलालका को नियुक्त किया गया. पूर्व महामंत्री रतन शाह एवं भानीराम सुरेका सहित अन्यों ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सराफ ने किया. बैठक में डॉ जुगल किशोर सराफ, फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन अात्माराम सोंथलिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दिनेश जैन, पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, गोपाल झुनझुनवाला, पवन जालान, सुभाष मुरारका, पीके लिल्हा, जीपी केजरीवाल, अोम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश गंगवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement