बोले झारखंड के संस्कृति व पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा
Advertisement
रोप-वे में निवेश करें बंगाल के उद्योगपति
बोले झारखंड के संस्कृति व पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा जनवरी महीने में रांची में ट्रैवल मार्ट का होगा आयोजन जापान सरकार करेगी ईटखोरी बुद्धिस्ट सर्किट का विकास कोलकाता : झारखंड की भौगोलिक स्थिति व जलवायु दोनों ही पूरी तरह से पर्यटन के लिए माकुल है. यहां गोवा की तरह की पर्यटन को उद्योग […]
जनवरी महीने में रांची में ट्रैवल मार्ट का होगा आयोजन
जापान सरकार करेगी ईटखोरी बुद्धिस्ट सर्किट का विकास
कोलकाता : झारखंड की भौगोलिक स्थिति व जलवायु दोनों ही पूरी तरह से पर्यटन के लिए माकुल है. यहां गोवा की तरह की पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिल चुका है. जल्द ही ईटखोरी बुद्धिस्ट सर्किट का विकास जापान सरकार के सहयोग से किया जाएगा. ये बातें इंफोकॉम में आयोजित संगाेष्ठी में झारंखड के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व संस्कृति व पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि पहाड़ी स्थानों की भरमार होने की वजह से रोप वे में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए उन्होंने उद्यमियों से आगे आने की अपील की. श्री शर्मा ने बताया कि जनवरी महीने में रांची में एक ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है.
इच्छुक उद्यमी सीधे सरकार से संपर्क करें
निवेश करने के इच्छुक उद्यमी यहां आकर सीधे सरकार से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीपीपी माॅडल के तहत नेतरहाट, लातेहार, मलूटी, पारसनाथ व मैक्यूलस्कीगंज आदि स्थानों का विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पतरातू डैम, तिलैया डैम, मैथन डैम व देवघर समेत रजरप्पा आदि स्थान पर्यटकों के पसंदीदा है. केवल बंगाल से ही झारंखड के 70 फीसदी घरेलू पर्यटक आते हैं. इसीलिए यहां के उद्यमियों से झारखंड में निवेश करने के लिए उन्होंने अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement