19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामला: एक सप्ताह के बाद जीडी बिरला सेंटर फॉर एडुकेशन में कक्षाएं शुरू, जूनियर सेक्शन की क्लास आज से

कोलकाता: जीडी बिरला सेंटर फॉर एडुकेशन में बच्ची के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के बाद अभिभावकों के लगातार आंदोलन के कारण स्कूल लगभग एक सप्ताह तक बंद रहा. अब गुरुवार को स्कूल खोला गया. गुरुवार को कक्षाएं शुरू होने के साथ ही भारी संख्या में छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गयी. बुधवार देर […]

कोलकाता: जीडी बिरला सेंटर फॉर एडुकेशन में बच्ची के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के बाद अभिभावकों के लगातार आंदोलन के कारण स्कूल लगभग एक सप्ताह तक बंद रहा. अब गुरुवार को स्कूल खोला गया. गुरुवार को कक्षाएं शुरू होने के साथ ही भारी संख्या में छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गयी. बुधवार देर शाम अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के बीच हुई बैठक के बाद यह तय किया गया कि स्कूल की प्रिंसिपल एस नाथ को हटा दिया जायेगा. इस निर्णय के साथ ही गुरुवार को स्कूल में सीनियर सेक्शन की कक्षाएं सुबह से शुरू की गयीं. जूनियर सेक्शन की कक्षा शुक्रवार से शुरू होगी.
उल्लेखनीय है कि स्कूल प्रबंधन ने चार घंटे तक चली बैठक के बाद बुधवार को ही प्रिंसिपल शर्मिला नाथ को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया. फिलहाल स्कूल का कामकाज वाइस प्रिंसिपल संभाल रही हैं.

कुछ अभिभावकों ने गुरुवार को कहा कि हमें खुशी है कि कक्षाएं फिर से शुरू हो गयी हैं. अब बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा. स्कूल ने उनकी उस मांग को भी मानने का आश्वासन दिया है, जिसमें स्कूल के दोनों सेक्शन में महिला शिक्षिकाओं को रखने व स्कूल परिसर व बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की गयी है.

गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को स्कूल में बच्ची के यौन उत्पीड़न की घटना के बाद से अभिभावक आंदोलनरत थे. घटना के सिलसिले में दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अभिभावक प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे और लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक के बाद अभिभावकों ने दावा किया उनकी मांग पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि आंदोलन में हमारी जीत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें