मालदा. ‘लव जेहाद’ जब देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, ऐसे में मूल रूप से मालदा के निवासी एक पचास वर्षीय ठेका श्रमिक को राजस्थान में लव जेहाद के नाम पर जिंदा जलाकर मार देने की घटना सामने आयी है. इतना ही नहीं, इस नृशंस हत्या की घटना का हत्यारे के साथी ने वीडियो बनाया और इंटरनेट पर उसे वायरल कर दिया गया. इससे पूरे देश में खलबली मच गयी. इसके बाद राजस्थान का स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और घटना के मुख्य आरोपी शंभूलाल रैगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मालदा के स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के राजसमंद जिले में काम करनेवाले श्रमिक मोहम्मद अफराजुल को आरोपी शंभूलाल व उसके साथी उठाकर ले गये और उसकी हत्या कर दी. अफराजुल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाने के सैयदपुर गांव का निवासी बताया गया है.
ठेका मजदूर के रूप में वह पिछले 20 वर्षों से राजस्थान में काम कर रहा था. अफराजुल पर लव जेहाद का आरोप लगाकर उसकी नृशंस हत्या कर दी गयी. इस हत्या का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें दिख रहा है कि अफराजुल पर शंभूलाल ने पहले पीछे से वार किया.इसके बाद कुल्हाड़ी से उस पर कई वार किए गये. खून से लथपथ हालत में अफराजुल जान की भीख मांगता रहा, लेकिन शंभूलाल ने एक नहीं सूनी. इसके बाद अफराजुल को जिंदा जला दिया गया.
इधर, अफराजुल के परिवार ने लव जेहाद के आरोप से इनकार किया है. इस घटना को लेकर उसके गांव सैयदपुर में शोक छा गया है. ग्रामीण भी लव जेहाद का आरोप मानने को तैयार नहीं है. सैयदपुर गांव के निवासी हफीजुद्दीन खान का पुत्र है मोहम्मद अफराजुल खान (50). उसके परिवार में पत्नी गुलवार बीबी और तीन बेटियां हैं. इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है एवं एक बेटी हबीबा खातून जलालपुर हाइस्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है.
गुरुवार को पिता की हत्या की घटना सुनकर दोनों विवाहित बेटियां साबीन व राजिया घर पहुंचीं. पत्नी ने कहा कि अफराजुल करीब 20 वर्षों से ठेका मजदूर काम करता था. बुधवार रात को ग्रामीणों के मोबाइल पर पति की हत्या का वीडियो उसने देखा. पता चला कि किसी दूसरी महिला से शादी के आरोप में उसकी हत्या की गया. गुलवार बीबी ने बताया कि वह ही एकमात्र कमानेवाला था. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. साजिश के तहत पति की हत्या की गयी. ग्रामीणों के मुताबिक, अफराजुल शांत स्वभाव का था. उसे कोई गलत आदत भी नहीं थी. ग्रामीणों ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है.