कोलकाता: ऑस्ट्रेलियन ट्रेड कमीशन(ऑस्ट्रेड) की दक्षिण एशिया की वरीय व्यापार व निवेश आयुक्त वाणिज्य मंत्री निकोला वाटकिंसन ने एमसीसीआइ के एक परिचर्चा सत्र में कहा कि पाकिस्तान को यूरेनियम निर्यात करने की कोई योजना नहीं है.
इसे मौजूदा वर्ष के अंत तक भारत को बेचने की योजना है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में करीब पांच लाख भारतीय विद्यार्थी हैं.
खनन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया ने काफी विकास किया है. कोलकाता में दिसंबर में होने वाले खनन प्रदर्शनी में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधिदल हिस्सा लेगा. इस क्षेत्र में उनका देश भारत की काफी सहायता कर सकता है. एमसीसीआइ अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दोनों देशों के बीच होने वाले द्विपक्षीय व्यापार में ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में अधिक झुकाव को रेखांकित किया.