21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्लिम तुष्टीकरण के लग रहे आरोप के जवाब में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सबको साथ लेकर चलने में रखती हूं यकीन

कोलकाता: मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप का जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपने ही अंदाज में दिया. नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रगति के पथ पर नामक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक का मतलब केवल मुसलमान नहीं होता. मंचासीन बौद्ध, जैन, पंजाबी और क्रिश्चियन समुदाय के लोगों को दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा […]

कोलकाता: मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप का जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपने ही अंदाज में दिया. नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रगति के पथ पर नामक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक का मतलब केवल मुसलमान नहीं होता. मंचासीन बौद्ध, जैन, पंजाबी और क्रिश्चियन समुदाय के लोगों को दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय बहुत बड़ा है. इसलिए कोई क्या आरोप लगाता है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने आगे कहा : मैं दुर्गा पूजा में चंडीपाठ करती हूं. इफ्तार पार्टी में भी जाती हूं. मुझे तो कोई गलत नहीं कहता, क्योंकि मैं सबको साथ लेकर चलने में यकीन करती हूं.
मौके पर सीएम ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए अब तक किये गये कार्यों का ब्योरा दिया. कहा : मेरे आने के पहले तक इस विभाग के पास जो फंड था, उसे मैंने आठ गुणा बढ़ा दिया है. इसका फायदा उक्त समुदाय को मिल रहा है. विभागीय वजीफा लेकर लोग डब्ल्यूबीसीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं. यह सब तृणममूल सरकार के आने के बाद ही हुआ है. पहले की सरकार ने 40 हजार करोड़ की देनदारी कर रखी थी. हमलोगों ने कर्ज चुकाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जानबुझ कर विभेद फैला रही है. अल्पसंख्यक समुदाय को पैसा नही‍ं देना पड़े इसके लिये तरह तरह का बहाना भी बना रही है. वामो सरकार की उधारी चुकाने के बाद हमने कुछ बेहतर करना चाहा तो केंद्र ने अल्पसंख्यक समुदाय को दिया जाने वाला वजीफा भी रोक दिया. इसके बावजूद हमलोग अपने प्रयास से बच्चों को वजीफा दे रहे हैं. कार्यक्रम में पांच लाख बच्चों‍ को एक साथ वजीफा दिया गया. मुख्यमंत्री ने दावा कि उनकी सरकार के प्रयास से अब तक एक करोड़ 71 लाख बच्चों को वजीफा दिया जा चुका है.
धर्म-जाति के नाम पर लोगों को बांट रहा केंद्र
केंद्र सरकार लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है. धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिये. तृणमूल सरकार जनता के हित में काम करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है. विभिन्न योजनाओं के तरह राशि देने में कोताही बरती जा रही है. हमें किसी की दया नहीं चाहिए. राज्य का जो पैसा केंद्र विभिन्न टैक्सों से अपने पास ले जाता है वह हमें लौटा दे हम अपना विकास कर लेगें.
बंगाल को अशांत करने आये हैं बाहरी तत्व
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि बंगाल में नफरत की आग फैलाने के लिए कुछ बाहरी तत्व आये हुए हैं . ये लोग नोटों का थैला लेकर लोगों को भड़काना चाहते हैं. ऐसे लोगों से ना सिर्फ सर्तक रहने की जरूरत है बल्कि उनकी खबर तुरंत पुलिस को देनी चाहिए, ताकि बंगाल की सांप्रदायिक एकता कायम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें