21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन मिली तो कोलकाता में बनेगा दूसरा एयरपोर्ट

कोलकाता. नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट के लिए जमीन मुहैया जाती है तो यहां एक और एयरपोर्ट का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर को एक वैकल्पिक एयरपोर्ट की जरूरत है. लेकिन उसके […]

कोलकाता. नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट के लिए जमीन मुहैया जाती है तो यहां एक और एयरपोर्ट का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर को एक वैकल्पिक एयरपोर्ट की जरूरत है.

लेकिन उसके लिए जमीन उपलब्ध होना जरूरी है. अगर पश्चिम बंगाल सरकार जमीन देती है तो यह संभव है. वर्तमान में, कोलकाता के उपनगर क्षेत्र दमदम में एयरपोर्ट है और यहां यात्रियों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ रही है, ऐसे में यहां एक वैकल्पिक एयरपोर्ट की जरूरत है. लेकिन किसी भी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए हजारों एकड़ जमीन की आवश्यकता होता है, इसलिए राज्य सरकार पर निर्भर है कि वह एयरपोर्ट के लिए जमीन दे पायेगी या नहीं.

दुर्गापुर के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के संबंध में उन्होंने बताया कि उस एयरपोर्ट का भविष्य एयरलाइंस कंपनियों के प्रयोग पर निर्भर है. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) प्रोजेक्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां कूचबिहार व दुर्गापुर में एयरपोर्ट का निर्माण करना चाहती है. श्री राजू ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय अपनी पर्यावरण अनुकूल पहल के तहत देश के हवाई अड्डों पर 200 मेगावाट सौर बिजली के उत्पादन की योजना बना रहा है. इसका लक्ष्य भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के हवाई अड्डों पर एक से दो वर्ष में 200 मेगावाट बिजली उत्पादन करना है. श्री राजू ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पर 15 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन शुरू करने की परियोजना का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यहां 15 मेगावाट बिजली उत्पादन की शुरुआत होने के बाद एएआइ के संचालित हवाई अड्डों पर स्वच्छ ऊर्जा के रास्ते से कुल उत्पादन क्षमता 90 मेगावाट तक पहुंच गयी है. श्री राजू ने बताया कि निजी हवाईनेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री फिरहाद हकीम व अन्य.
अड्डों पर कुल सौर ऊर्जा उत्पादन फिलहाल 45 मेगावाट के स्तर पर है.

कोलकाता हवाईअड्डे के निदेशक अतुल दीक्षित ने कहा कि सौर पीवी संयंत्र छह भूखंडों पर 67.5 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया, जिसमें से हर एक से 2.5 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न होती है. इसे कुल 90 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया. इस संयंत्र के पूरा होने पर इससे प्रति माह 13.5 लाख यूनिट ऊर्जा पैदा होगी, जिससे भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण का बिजली का बिल हर माह तकरीबन 1.25 करोड़ रुपये कम हो जाएगा. इस मौके पर दमदम के सांसद व एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन प्रोफेसर सौगत राय, एएआइ के सदस्य (संचालन) आइएन मूर्ति सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह में एएआइ के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केएल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें