कोलकाता : राजनीति में ऐसा कम ही देखा जाता है जब राजनीतिक समीकरण को भुलाकर राजनेता एकजुट होकर सामने आते हैं. ऐसा ही देखने को मिला दिवंगत कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी की याद में आयोजित शोकसभा में. प्रदेश कांग्रेस की ओर से महाजाति सदन में आयोजित शोकसभा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, तृणमूल सांसद सौगत राय, मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमन बसु, भाकपा के मंजू कुमार मजुमदार, फॉरवर्ड ब्लॉक के हाफिज आलम सैरानी, आरएसपी के क्षिति गोस्वामी व अन्य शामिल रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रिय दा की याद में शोकसभा में हटे राजनीतिक बंधन
कोलकाता : राजनीति में ऐसा कम ही देखा जाता है जब राजनीतिक समीकरण को भुलाकर राजनेता एकजुट होकर सामने आते हैं. ऐसा ही देखने को मिला दिवंगत कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी की याद में आयोजित शोकसभा में. प्रदेश कांग्रेस की ओर से महाजाति सदन में आयोजित शोकसभा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत […]
श्री चौधरी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेता यहां पहुंचे. यह राज्य की राजनीति के लिए बेहद अच्छा लक्षण है. बंगाल में राजनीति के इस चलन को कायम रखे जाने की जरूरत है. मौके पर वक्ताओं ने श्री दासमुंशी को याद करते हुए कहा कि संसदीय राजनीति के वह उत्तम उदाहरण थे. छात्र जीवन से ही वह राजनीति में शामिल हुए. श्री दासमुंशी को उनकी राजनीतिक सोच व दूरदर्शिता के लिए सदैव याद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement