Advertisement
एक्जाम में बांटा गलत मैप, PoK को PAK में बताया
कोलकाता. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हुई माध्यमिक टेस्ट परीक्षा 2017 में भारत का गलत नक्शा बांटने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इसमें PoK को पाकिस्तान में और अरुणाचल प्रदेश को चीन में दिखाया गया है. भाजपाके स्टेट जनरल सेक्रेटरी राजू बनर्जी ने कहा : आप स्टूडेंट्स को दिये गये मैप में […]
कोलकाता. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हुई माध्यमिक टेस्ट परीक्षा 2017 में भारत का गलत नक्शा बांटने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इसमें PoK को पाकिस्तान में और अरुणाचल प्रदेश को चीन में दिखाया गया है. भाजपाके स्टेट जनरल सेक्रेटरी राजू बनर्जी ने कहा : आप स्टूडेंट्स को दिये गये मैप में देख सकते हैं कि पीओके, अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को इंडियन बॉर्डर से बाहर बताया गया है. यह सब तृणमूल कांग्रेस की अगुआईवाले टीचर्स के गुट ने किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजू बनर्जी ने बताया गया कि यह गलत मैप जियोग्राफी के एग्जाम के दौरान बांटा गया. उन्होंने आगे कहा कि मैप के वॉटर मार्क में डब्ल्यूबीबीएससी लिखा है, जो वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन का है. राजू ने कहा : मौजूदा सरकार से हमारा सवाल है कि क्या वह भारतीय जमीन पर पाकिस्तान और चीन के दावों से सहमत हैं? उन्होंने तृणमूल की निंदा करते हुए कहा कि बंगाल में डेमोक्रेसी नाम की चीज नहीं है. राज्य में सिर्फ तृणमूल का सिस्टम चल रहा है.
‘हम इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे’
राजू ने कहा : ऐसा लगता है कि यहां आनेवाले आतंकियों का तृणमूल सपोर्ट करती है. हम इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री को लेटर भी लिख रहे हैं. राजू ने कहा : राज्य में जो हो रहा है, वह देश के हित में नहीं है. हम इस पर कानूनी कदम उठायेंगे और प्रदर्शन करेंग. भाजपा इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी.
तृणमूल के अत्याचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
कोलकाता. राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस उन हजारों लोगों के बलिदान को भुला चुकी है, जिसने राज्य में परिवर्तन लाने के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी थी. राज्य में फिर से गणतंत्र को स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लड़ रही है. अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी विभिन्न जिलों के थानों, बीडीओ ऑफिस, महकमा ऑफिस में विरोध सभा का आयोजन किया है. राज्य भर में प्राय: चार सौ से ज्यादा स्थानों पर सभा का आयोजन भाजपा के कार्यकर्त्ता कर रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को कोलकाता नगर निगम के सामने भी गुरुवार को प्रदर्शन किया.
तृणमूल देश को बांटना चाहती है
उधर, भाजपा के नेशनल सेक्रेटरी राहुल सिन्हा ने तृणमूल की निंदा की. उन्होंने कहा : ये खुद देश को बांटना चाहते हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है. सिन्हा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इसके पीछे कोई साजिश है. मामले की जांच की जानी चाहिए.
गलत नक्शे से सरकार ने झाड़ा पल्ला
कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा के भूगोल के टेस्ट में परीक्षा में भारत का मानचित्र गलत ढंग से पेश किये जाने के मामले पर राज्य के शिक्षा विभाग ने पल्ला झाड़ लिया है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शिक्षा सचिव व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में साफ कर दिया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लेता है, लेकिन टेस्ट परीक्षा प्रत्येक स्कूल अलग-अलग लेते हैं. इस कारण यदि कोई गलत मानचित्र वितरित किया गया है, तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेवार नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी स्कूल की है. दोषी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड द्वारा तैयार किये गये मानचित्र में बोर्ड का कोड होता है, जो केवल बोर्ड के पास ही होता है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक रूप से मुकाबला करने की जगह साजिश रच रही है और लोगों को भ्रमित कर रही है. पश्चिम बंगाल में अशांति पैदा की रही है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी और गलत प्रचार करनेवालों के खिलाफ मामला भी दायर किया जायेगा. उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे इससे जुड़े व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement