जबकि कमलेश यादव एवं इंदू देवी घायल हुई हैं. घटना के समय पांच लोग कारखाने के अंदर सो रहे थे. कारखाना आग लगने से धुआं से भर गया था जिससे सो रहे लोग अचेत हो गये. दम घुटने एवं आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने की सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल के तीन इंजन पहुंचे. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Advertisement
हावड़ा: जूता कारखाने में लगी आग, तीन की मौत, दो घायल
हावड़ा: जिले के डोमजूड़ के अंकुरहाटी में बुधवार तड़के जूता कारखाना में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चाचा-भतीजा और दामाद शामिल हैं. जख्मी पति-पत्नी ने बच्चे के साथ तीन मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान बचायी. मृतकों में प्रकाश यादव (33), अभिषेक यादव (33) और […]
हावड़ा: जिले के डोमजूड़ के अंकुरहाटी में बुधवार तड़के जूता कारखाना में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चाचा-भतीजा और दामाद शामिल हैं. जख्मी पति-पत्नी ने बच्चे के साथ तीन मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान बचायी. मृतकों में प्रकाश यादव (33), अभिषेक यादव (33) और जोखू यादव (33) शामिल हैं.
क्या है घटना: बुधवार तड़के अंकुरहाटी स्थित जूता फैक्टरी की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने दूसरे और तीसरे तल्ले को चपेट में ले लिया. कारखाने के अंदर पांच लोग सो रहे थे. इनमें खजुरिया गांव निवासी श्रवण यादव व वीरेंद्र यादव के लड़के रोजी-रोटी के लिए कारखाने में काम करते थे. मंगलवार की रात भोजन करने के बाद तीसरी मंजिल पर कमरे में सोने चले गये. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में वीरेंद्र यादव के पुत्र जोखू एवं उसके भतीजे अभिषेक तथा वीरेंद्र के दामाद देवीपुर निवासी जयप्रकाश यादव की मौत हो गयी. बाकी दो लोग किसी तरह से कारखाना से बाहर निकलने के दौरान घायल हो गये. आग लगने की खबर पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. फैक्टरी के अंदर ठीक तरह से अग्निशमन की व्यवस्था थी कि नही इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement