मंगलवार को डब्ल्यूबीआइडीसी के अधिकारियों के अलावा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ वह बैठक करेंगे. बैठक में इन कोरियाई कंपनियों के प्रतिनिधि भी होंगे. श्री मित्रा राज्य में निवेश की खूबियों को भी बतायेंगे. श्री ली ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कोरियाई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वह हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स देखने पहुंचेंगे.
वहां एक कोरियाई कंपनी निवेश संबंधित करार पर हस्ताक्षर कर सकती है. उन्होंने कहा कि कोलकाता, कोरिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जनसंख्या के लिहाज से यह तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यानी यहां बाजार काफी बड़ा है. इसके अलावा बंगाल दक्षिण, उत्तर, उत्तर पूर्व भारत में आपूर्ति के लिए गेटवे का काम भी कर सकता है. दो दिवसीय कोरिया कैरावान महानगर के ग्रैंड होटल में चल रहा है. कैरावान के जरिए राज्य सरकार और औद्योगिक समुदाय के साथ दक्षिण कोरिया का सीधा संवाद होता है.