28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वागतlरॉयल टाइगर ‘विवान’ और कई प्रजातियों के हिरन बने आकर्षण का केंद्र, बंगाल सफारी की रौनक बढ़ाने पहुंचे कई मेहमान

सिलीगुड़ी: शीतकालीन मौसम में बंगाल सफारी का रौनक बढ़ाने और भी कई मेहमान आ चुके हैं. जमशेदपुर से रॉयल टाइगर ‘विवान’ के अलावा और भी कई प्रजातियों के हिरन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हिरन शुक्रवार को ही जमशेदपुर से सिलीगुड़ी में सफारी पार्क में पहुंचे और रॉयल टाइगर शनिवार के सुबह पहुंचा. सफारी […]

सिलीगुड़ी: शीतकालीन मौसम में बंगाल सफारी का रौनक बढ़ाने और भी कई मेहमान आ चुके हैं. जमशेदपुर से रॉयल टाइगर ‘विवान’ के अलावा और भी कई प्रजातियों के हिरन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हिरन शुक्रवार को ही जमशेदपुर से सिलीगुड़ी में सफारी पार्क में पहुंचे और रॉयल टाइगर शनिवार के सुबह पहुंचा. सफारी पार्क प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रॉयल टाइगर का नाम विवान है. उसका जन्म 2014 में अगस्त में हुआ था. उसके पिता का नाम राघव और मां का नाम शांति है. सफारी पार्क में बाघों की संख्या अब कुल तीन हो गयी है.

सफारी पार्क में नये मेहमानों का स्वागत-सत्कार भी जोर-शोर से किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन दो सप्ताह पहले बंगाल सफारी पार्क से प्रबंधन कमेटी का एक दल जमशेदपुर रवाना हुआ था. वहीं से हिरन और विवान को लाया गया है. हिरन की कई प्रजातियों में एक है हॉग डियर. विलुप्तप्राय प्रजाति का यह हिरन जल्दापाड़ा के बाद एकमात्र बंगाल सफारी पार्क में ही सैलानियों को देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी परियोजना बंगाल सफारी पार्क का काम कुछेक वर्ष पहले ही शुरू हुआ.

पहले चरण में कई प्रजातियों के हिरण यहां लाये गये. इसके बाद दो रॉयल टाइगर, घड़ियाल, दो हिमालयन काले भालू, एक गैंडा, दो हाथी, जंगली बिल्ली, सफेद और रंगीन मोर, विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के अलावा अन्य कई वन्य-प्राणियों को सफारी पार्क में लाया गया. खास तौर पर हाथी, बाघ, गैंडा, भालू, हिरन को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ भी सफारी पार्क में लगातार बढ़ रही है. इसी शीतकालीन मौसम में ही और भी कई हिरन व एक रॉयल टाइगर को लाये जाने की खबर है. बंगाल सफारी पार्क के निदेशक अरुण मुखर्जी का कहना है कि जाड़ा शुरू होने से पहले ही एक रॉयल टाइगर और हिरनों की कई प्रजातियों को यहां लाने का निर्देश था. उसी निर्देश के अनुसार इन्हें यहां लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें