कोलकाता : दो वर्षीय बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में स्थित नैहाटी जनरल अस्पताल की है. मृतक बच्चे का नाम स्वराज मजुमदार था. जानकारी के अनुसार, श्वांस संबंधी परेशानी होने पर उसे बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. गुरुवार रात में फिर तबीयत खराब होने पर उसे शुक्रवार सुबह अस्पताल लाया गया. आरोप है दस बजे के करीब अस्पताल में ताला बंद था. कुछ देर बाद ताला तो खुल गया, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था. समय पर इलाज नहीं होने से बच्चे की मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उधर, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.