कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल राय विश्व बांग्ला लोगो और मालिकाना को लेकर विवाद सामने लाने के बाद अब दिल्ली पहुंच गये हैं. मुकुल के करीबियों के मुताबिक बुधवार की रात को दिल्ली में मुकुल गुरुवार को दिन भर फोन टेपिंग मामले में मुकदमा दायर करने के लिए वकील के साथ तैयारी में व्यस्त रहे. इसके पहले, कोलकाता में मुकुल राय प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आरोप लगा चुके हैं कि मौजूदा समय में बदली हुई परिस्थिति से घबराईं ममता बनर्जी उनका तो फोन टेप करवा ही रही हैं,
साथ में तृणमूल कांग्रेस और विरोधी दल के नेताओं के अलावा अधिकारियों और पत्रकारों का भी फोन टेप हो रहे हैं. यह गैरकानूनी और असंवैधानिक है. इसके खिलाफ वह बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाकर दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा करने जा रहे हैं. शुक्रवार को अपने वकील के मार्फत मुकुल राय दिल्ली हाइकोर्ट में अपनी याचिका दायर करेंगे.