डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस की कोलकाता जोनल यूनिट को मिली कामयाबी
Advertisement
बंडेल स्टेशन से 14 किलो सोना बरामद, चार लोग गिरफ्तार
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस की कोलकाता जोनल यूनिट को मिली कामयाबी मणिपुर से विदेशी शुद्ध सोना लेकर हावड़ा ला रहे थे चार तस्कर जानकारी के आधार पर हुगली के बंडेल स्टेशन से चारों तस्करों को किया गया गिरफ्तार कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन से आये थे कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने 14 […]
मणिपुर से विदेशी शुद्ध सोना लेकर हावड़ा ला रहे थे चार तस्कर
जानकारी के आधार पर हुगली के बंडेल स्टेशन से चारों तस्करों को किया गया गिरफ्तार
कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन से आये थे
कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने 14 किलो शुद्ध विदेशी सोने के साथ चार लोगों गिरफ्तार किया है. सभी को सोमवार रात हुगली के बंडेल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार स्वर्ण तस्करों के नाम मोहम्मद सिकंदर (28), मोहम्मद तपसिर (24), मोहम्मद मुश्ताक अली (33) और मोहम्मद बेलन उर्फ मोहम्मद बेलाल (33) है. सभी मणिपुर के रहनेवाले हैं.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक यह सभी मणिपुर से सोने के बिस्कुट का बेल्ट बनाकर कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन से इसे कोलकाता ला रहे थे. सभी बेल्ट से कुल 84 सोने का बिस्कुट जब्त किया गया है. जिसका वजन 14 किलो है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 4.24 करोड़ रुपये है. डीआरआइ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें गुप्त खबर मिली थी कि मणिपुर से कुछ स्वर्ण तस्कर म्यांमार सीमा से तस्करी का शुद्ध विदेशी सोना लेकर ट्रेन से इसकी सप्लाई करने कोलकाता आने वाले हैं.
बंडेल स्टेशन से…
इस जानकारी के बाद इन तस्करों की तलाशी चल रही थी. अचानक उन्हें पता चला कि चार लोग कामरूप एक्सप्रेस से बंडेल स्टेशन में उतर गये हैं. वहां से दूसरी लोकल ट्रेन से हावड़ा आने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी कोलकाता में आकर यह सोना किसके हवाले करने वाले थे, इस बारे में सभी से पूछताछ हो रही है. गौरतलब है कि डीआरआइ की टीम अप्रैल महीने से अब तक कुल 166 किलो सोना जब्त कर चुकी है. जिसकी बाजार में कीमत बाजार में 49 करोड़ रुपये है. यह सभी सोना बांग्लादेश, म्यांमार व भूटान से तस्करी के जरिये सीमा पार कर कोलकाता लाया जा रहा था.
एयरपोर्ट पर दुबई से आये यात्री के पास तीन किलो सोना मिला
सिलिंडरनुमा मशीन में छिपाकर ला रहा था सोना, कोलकाता में सप्लाई करने वाला था
संदेह होने पर सीमा शुल्क विभाग की टीम ने यात्री को जांच के लिए रोक लिया
सिलिंडर के वजन व आकृति पर संदेह होने पर उसे काटा गया और निकला सोना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement