28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट सुरक्षा पर जागरूकता के लिए शुरू हुआ अभियान

कोलकाता : बाल दिवस के मौके पर गूगल ने किशोरों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष पहल शुरू की है. इसके तहत इंटरनेट सुरक्षा के लिए वेब रेंजर्स प्रतियोगिता की घोषणा की. यह प्रतियोगिता डिजिटल नागरिकता तथा इंटरनेट पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया […]

कोलकाता : बाल दिवस के मौके पर गूगल ने किशोरों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष पहल शुरू की है. इसके तहत इंटरनेट सुरक्षा के लिए वेब रेंजर्स प्रतियोगिता की घोषणा की. यह प्रतियोगिता डिजिटल नागरिकता तथा इंटरनेट पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रतियोगिता का लक्ष्य किशोरावस्था (टीनेजर्स) को अपने अंदर छुपे निंजा को तलाशने तथा साइबर सुरक्षा के प्रति प्रेरित करना है.

वार्ड 41 : बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 16 मदन चटर्जी लेन के वार्ड 41 कांग्रेस कमेटी की ओर से पंडित नेहरू की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी.
मिथिला विकास परिषद : देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. मिथिला विकास परिषद द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रेसिडेंट अशोक झा ने किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चों ने भाग लिया.
कैरियर विंग्स : बाल दिवस के अवसर पर लखोटिया ग्रुप की शाखा कैरियर विंग्स के द्वारा बच्चों के साथ वार्षिक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम पेश किये.
ट्रैवलर उपहार : फुटपाथी बच्चों की शिक्षा के लिए दक्षिण कोलकाता के टालीगंज स्थित ‘नवदिशा’ होम को चीनी दूतावास की ओर से फोर्स ट्रैवलर गाड़ी उपहार स्वरुप प्रदान की गयी. मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर कोलकाता में चीन के कौंसुलेट जनरल मा झांग वा ने इसकी चाबी सौंपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें