Advertisement
बालूरघाट : जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट
बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाना अंतर्गत मालीगांव ग्राम पंचायत के चोखियापुकुर इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गयी. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर एसपी से गुहार लगायी गयी. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा […]
बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाना अंतर्गत मालीगांव ग्राम पंचायत के चोखियापुकुर इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गयी. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर एसपी से गुहार लगायी गयी. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को अवश्य ही सजा दिलवायी जायेगी.
अपने मकान में आने-जाने की सुविधा के लिए खैरुन्निशा नामक महिला ने चार डिसमिल जमीन खरीदी थी. लेकिन 2010 साल में इस जमीन पर इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति मोहम्मद अली, मोजाम अली, मनवारा बेगम, कलाम अली एवं एनारुल हक सहित 16 लोगों ने कब्जा कर लिया. जमीन को खाली कराने के लिए खैरुन्निशा ने भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी के पास शिकायत की. अधिकारियों ने जमीन को कब्जे से मुक्त करने के निर्देश भी दिये. उस जमीन पर फिलहाल स्थगन आदेश जारी है. कुछ दिनों पहले फिर से दखलदारों ने उस जमीन पर टीना लगाकर घेरा डाला.
आरोप है कि इसका विरोध करने पर आरोपियों ने खैरुन्निशा के साथ मारपीट एवं छेड़खानी की. इसे लेकर उसने स्थानीय कुशमंडी थाना में शिकायत दर्ज करायी. लेकिन उसकी शिकयत दर्ज नहीं की गयी. इधर, आरोपी लगातार उस महिला एवं परिवारवालों को डरा धमका रहे हैं. इसपर महिला ने बाध्य होकर जिला शासक एवं पुलिस अधिक्षक के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई.
खैरुन्निशा के बेटे फिरोज ने बताया की उनलोगों के साथ ही और भी कई परिवारों की यातायात की सुविधा के लिए रास्ते की जमीन को खरीदा गया था. लेकिन आरोपियों ने उस रास्ते को टीन से घेर लिया है. फिरोज एवं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस के साथ आरोपियों के रुपए का लेनदेन हुआ है. जिससे इन जरूरतमंद परिवारों की पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement