27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्चर्य: मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भारी लापरवाही, मच्छर मारने के लिए कृषि कीटनाशक का छिड़काव

जलपाईगुड़ी/ मयनागुड़ी : मच्छर मारने के लिए कृषि क्षेत्र के कीटनाशक का उपयोग करने को लेकर विवाद गहरा गया है. मंगलवार को मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक के नेतृत्व में डेंगू रोकने के लिए स्प्रे करने को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है. मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में आनेवाले मरीज व उनके परिजन […]

जलपाईगुड़ी/ मयनागुड़ी : मच्छर मारने के लिए कृषि क्षेत्र के कीटनाशक का उपयोग करने को लेकर विवाद गहरा गया है. मंगलवार को मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक के नेतृत्व में डेंगू रोकने के लिए स्प्रे करने को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है. मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में आनेवाले मरीज व उनके परिजन इस स्प्रे की दुर्गंध से परेशान हो गये.
सूत्रों के मुताबिक, मच्छरों को मारने के लिए मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में साइपरमीथरिन एवं फायर नामक कीटनाशक का इस्तेमाल खेती में किया जाता है. किसान अपनी फसलों की कीटों से रक्षा करने के लिए अपनी खेत में यह दवा स्प्रे करते हैं. डेंगू का मच्छर मारने के लिए ग्रामीण अस्पताल में इसका इस्तेमाल क्यों किया गया, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इस दवा से मरीजों और अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य लोगों के स्वास्थ्य को बड़ी क्षति हो सकती थी.

वहीं मयनागुड़ी के विधायक अनंतदेव अधिकारी ने बताया कि डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए यह स्प्रे अभियान चलाया गया. इधर, मयनागुड़ी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष व मयनागुड़ी पंचायत समिति के कार्याध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतते हुए यह छिड़काव किया गया. ब्लीचिंग वगैरह से मच्छर नहीं मर रहे रहे थे.

डेंगू ज्वर के प्रकोप से मुकाबले के लिए मयनागुड़ी प्रखंड क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और जातीयतावादी लोक शिल्पी गोष्ठी की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. मंगलवार की सुबह मयनागुड़ी ब्लॉक अस्पताल परिसर और आसपास यह सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान का नेतृत्व विधायक अनंत देव अधिकारी और मयनागुड़ी एक नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राय ने किया. इस अभियान में इलाके के करीब 100 से भी अधिक लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें