22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

116 की उम्र में भी भले-चंगे नित्यानंद

कालियागंज. 116 साल की उम्र और उसमें भी निरोगी काया. ऐसे व्यक्त हैं कालियागंज शहर की सेठ कालोनी अंतर्गत पीरपुकुर के निवासी नित्यानंद अधिकारी. उम्र को मात देते हुए नित्यानंद आज भी रोगमुक्त हैं. शरीर में एक युवक की ताजगी और स्फूर्ति विद्यमान रहती है. जो इनके बारे में सुनता है, वह अवाक रह जाता […]

कालियागंज. 116 साल की उम्र और उसमें भी निरोगी काया. ऐसे व्यक्त हैं कालियागंज शहर की सेठ कालोनी अंतर्गत पीरपुकुर के निवासी नित्यानंद अधिकारी. उम्र को मात देते हुए नित्यानंद आज भी रोगमुक्त हैं.

शरीर में एक युवक की ताजगी और स्फूर्ति विद्यमान रहती है. जो इनके बारे में सुनता है, वह अवाक रह जाता है. उसे ईर्ष्या भी होती है कि काश! मैं भी इतनी उम्र तक सेहतमंद जिंदगी जी पाता. नित्यानंद अधिकारी की इस उपलब्धि को लेकर कालियागंज नगरपालिका इस बार अपने पौर उत्सव के दौरान उनका अभिनंदन करने वाली है. यह जानकर नित्यानंद खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

नित्यानंद का जन्म बंगाब्द 1307 में बांग्लादेश के जसोर जिले के कालिया थाना अंतर्गत बोमबार गांव में हुआ था. देश विभाजन के बाद वे इस्लामपुर आकर कालियागंज के पीरपुकुर में बस गये. यहां एक छोटी सी झोपड़ी में वे रहते हैं. इनका सारा समय भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ में बीतता है. 116 साल की उम्र में भी इनकी दृष्टिशक्ति तेज है. एक प्रश्न के उत्तर में नित्यानंद ने कहा कि उनकी इस लंबी उम्र का राज कोई जादू-मंत्र नहीं है. अपने जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया रखते हुए शरीर की देखभाल ही मूलमंत्र है. ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति इतनी लंबी उम्र जी सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें