28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल ने कसी कमर

बालूरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में विरोधी राजनीतिक दलों के कार्यालय रहने के बावजूद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 70 फीसदी इलाकों में अबतक पार्टी कार्यालय नहीं बना सकी है. बहरहाल अब पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत चुनाव के पहले ही जोड़तोड़ शुरू कर दी है. […]

बालूरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में विरोधी राजनीतिक दलों के कार्यालय रहने के बावजूद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 70 फीसदी इलाकों में अबतक पार्टी कार्यालय नहीं बना सकी है. बहरहाल अब पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत चुनाव के पहले ही जोड़तोड़ शुरू कर दी है.

प्रत्येक ग्राम पंचायत में पार्टी कार्यालय बनाना पार्टी का पहला लक्ष्य है. जिला अध्यक्ष बनते ही विप्लव मित्र ने भी कर्मियों को बालूरघाट में जिला सदर कार्यालय बनाने के लिए कहा था.वह भी कार्यालय बनान का प्रयास कर रहे थे. उसके बाद भी कार्यालय नहीं बनने से वह भी निराश हैं. उन्होंनें बताया कि ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मुलाकात करने गंगारामपुर जाना पड़ता है. पार्टी कर्मियों ने जिला सदर बालूरघाट में प्रधान कार्यालय बनाने की मांग की.

विप्लव मित्र ने बताया कि जिले के जिन स्थानों पर पार्टी कार्यालय नहीं है, वहां पंचायत चुनाव के पहले पार्टी कार्यालय बनाने की कोशिश कर रहे हैं, पर जगह की कमी है. जमीन मिलने पर ही घर बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
गंगारामपुर में एक क्लब में अस्थायी रूप से जिले का पार्टी कार्यालय चल रहा है. जिला अध्यक्ष बनते ही सदर कार्यालय बनाने के लिए बालूरघाट शहर की पहचान की कई थी.उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के पहले संगठन को मजबूत करने के लिए अभी से रणनीति बना रही है. बूथ आधारित कमेटी बनाने का काम भी शुरू किया गया है. तृणमूल ग्रामीण इलाकों में कार्यकर्ताओं को एक छत के अंदर लाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसलिए ,पहले कदम के तौर पर सभी पंचायत इलाकों में कार्यालय बनाने की पहल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें