कोलकाता. राज्य में डेंगू से और चार लोगों की मौत हो गयी है. कोलकाता व उत्तर 24 परगना जिले में डेंगू ने लगभग महामारी का रूप ले लिया है. पिछले 24 घंटे में कोलकाता में दो और उत्तर 24 परगना में दो लोगों की मौत हुई है.
कोलकाता में यादवपुर इलाके के प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड निवासी पूर्णिमा विश्वास (25) की डेंगू से मौत हो गयी है. उनकी चिकित्सा मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चल रही थी. उन्हें 28 अक्तूबर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार शाम 5.55 बजे उनकी मौत हो गयी. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू आइजीएम रिएक्टिव तथा मल्टी ऑर्गन फेलियोर को मौत का कारण बताया गया है. इसी तरह नेताजी नगर के विद्यासागर कालोनी निवासी सवीता रानी देव (62) की डेंगू से रूबी जनरल हॉस्पिटल में मौत हो गयी. उन्हें बुखार होने पर गुरुवार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था.
उधर, नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज में सीमा कहार की मौत हो गयी. सीमा उत्तर 24 परगना के देगंगा की रहने वाली थीं. वह पिछले तीन-चार दिनों से बुखार से पीड़ित थीं. अस्पताल में दाखिल कराये जाने के एक दिन बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी. डेंगू से तीसरी मौत आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई है. उत्तर 24 परगना के दत्तापुकुर निवासी रोशनआरा बीबी की डेंगू की वजह से मौत हो गयी.
गौरतलब है कि कोलकाता में अब तक 720 से अधिक लोग इस मच्छर जनित बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि राज्य भर में 21 हजार से अधिक लोग पीड़ित हुए हैं. उधर, कोलकाता नगर निगम का दावा है कि डेंगू की चिकित्सा के लिए बोरो में 15 डिटेक्शन सेंटर हैं. जहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक डेंगू की जांच तथा चिकित्सा की जाती है.