Advertisement
भाजपा जिला कार्यालय से जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तक निकाला जुलूस, निगम ने शुरू किया ‘जैसे को तैसा’ अभियान
कोलकाता. अगर आप अपने घर के सामने कूड़ा या कचड़ा फेकेंगे तो नगर निगम के कर्मचारी उसे साफ नहीं करेंगे, बल्कि वापस आपके घर के सामने फेंक देंगे. ऐसा ही विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में देखने को मिला है. गौरतलब है कि सॉल्टलेक के डीडी ब्लॉक में स्थित सिटी सेंटर के विपरीत बहुमंजिला वाणिज्यिक भवन […]
कोलकाता. अगर आप अपने घर के सामने कूड़ा या कचड़ा फेकेंगे तो नगर निगम के कर्मचारी उसे साफ नहीं करेंगे, बल्कि वापस आपके घर के सामने फेंक देंगे. ऐसा ही विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में देखने को मिला है. गौरतलब है कि सॉल्टलेक के डीडी ब्लॉक में स्थित सिटी सेंटर के विपरीत बहुमंजिला वाणिज्यिक भवन के सामने ढेर सारा कूड़ा फेंका हुआ मिला.
बिल्डिंग के प्रबंधक ने इसकी जानकारी विधाननगर नगर निगम को दी, तभी बिल्डिंग में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि निगम द्वारा ही यह कूड़ा यहां फेंका गया है.
यह कूड़ा बिल्डिंग से निकाल कर रास्ते पर रख दिया गया था, जिसे निगम कर्मियों ने वापस बिल्डिंग परिसर के अंदर फेंक दिया. इस घटना को विधाननगर नगर निगम के मेयर साव्यसाची दत्ता ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रकार की घटना के बारे में सुना है, वह मामले की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले जून महीने में नगर निगम ने वीआइपी रोड पर एक कंफेक्शरी आउटलेट के सामने कचड़े का ट्रक अनलोड कर दिया था, क्योंकि आउटलेट का मालिक निगम को टैक्स नहीं दे रहा था.
निगम सूत्रों के अनुसार, निगम ने अपने क्षेत्र के लोगों को कूड़ा-कचड़ा को अपने बिल्डिंग के अंदर ही कूड़ादान में रखने का परामर्श दिया है और कहा है कि इस कूड़ा को निगम कर्मी वहां से लेकर जायेंगे, लेकिन कई स्थानों पर यह देखने को मिला है कि लोग कूड़ा को अपने बिल्डिंग के सामने रास्ते पर रख देते हैं, इससे पूरा परिवेश गंदा हो जाता है. निगम ने लोगों से परिवेश को साफ-सुथरा रखने के लिए सहायता करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement