28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को विभक्त करना हुआ आसान

कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी1 की ओर से संचालित लायंस डिस्ट्रिक्ट 322बी1 ब्लड बैंक की रजत जयंती वर्ष पर बुधवार को वाटरलू स्ट्रीट में टेरूमो ऑटोमेटेड कंपोनेंट्स एक्स ट्रैक्टर- (तेज-॥+) मशीन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीके लूथड़ा ने किया. उन्होंने कहा कि यह मशीन रक्त के रेड सेल, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को विभक्त करती […]

कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी1 की ओर से संचालित लायंस डिस्ट्रिक्ट 322बी1 ब्लड बैंक की रजत जयंती वर्ष पर बुधवार को वाटरलू स्ट्रीट में टेरूमो ऑटोमेटेड कंपोनेंट्स एक्स ट्रैक्टर- (तेज-॥+) मशीन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीके लूथड़ा ने किया.

उन्होंने कहा कि यह मशीन रक्त के रेड सेल, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को विभक्त करती है. आरबीसी में लोकोसाइट्स की शुद्धता से यह रक्त थैलेसिमिया रोगियों तथा अन्य प्रत्यर्पण करानेवालों के काम आयेगा.

प्लेटलेट्स की संख्या वृद्धि से डेंगू का इलाज होता है तथा प्लाज्मा खून की गुणवत्ता को बढ़ा देता है. सलाहकार प्रदीप नैय्यर ने कहा कि यह मशीन अधिकतर निजी ब्लड बैंकों में नहीं हैं. लायंस परिवार के सहयोग से यह मशीन मंगायी गयी है. चेयरमैन बाबूलाल बंका ने कहा कि ब्लड बैंक की क्षमता को बढ़ाने में पूर्व लायन परिवार का हमेशा से सहयोग मिल रहा है. इस मौके पर कांति कुमार केडिया, घनश्याम सोभासरिया, आरएम लाखोटिया, केएम गुप्ता, संगीता जटिया, कैलाश खंडेलवाल, प्रमोद चांडक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें