27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइआइइडी के छात्र भी देंगे टेट : पार्थ

कोलकाता: एनसीटीइ के नियम के मुताबिक ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने किया. उन्होंने बताया कि डीइआइइडी के सभी पंजीकृत छात्र टेट देने के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीइआइइडी की परीक्षा के नतीजों के एलान में किसी भी तरह की देर सहन नहीं की जायेगी. जो लोग पार्ट […]

कोलकाता: एनसीटीइ के नियम के मुताबिक ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने किया. उन्होंने बताया कि डीइआइइडी के सभी पंजीकृत छात्र टेट देने के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीइआइइडी की परीक्षा के नतीजों के एलान में किसी भी तरह की देर सहन नहीं की जायेगी. जो लोग पार्ट वन की परीक्षा दिये हैं, उनका नतीजा 15 नवंबर तक करना होगा. जो लोग पास करेंगे, उनकी पार्ट टू की परीक्षा दिसंबर में ली जायेगी.

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी नाकतला स्थित अपने घर में संवाददाताओं को संबोधित करे रहे थे. प्राइमरी टेट के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुकदमा कर रखा है, उन्ही लोगों की वजह से नियुक्ति में देर हो रही है. उन्होंने कहा कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जब राज्य सरकार बेकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

शिक्षकों की नियुक्ति कर राज्य सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाना चाह रही है, उसी समय वामपंथी विचारधारा के कुछ वकील अड़चन पैदा कर इस मामले में बेवजह देर करवा रहे हैं. हमने टेट संबंधित विज्ञप्ति जारी की थी. विज्ञप्ति में कहा गया था कि एक संशोधनी भी आयेगी. यह भी कहा गया था कि जो लोग टेट पास किये हैं, उनकी नियुक्ति का भी प्रयास किया जायेगा. इसके लिये राशि खर्च कर हाइकोर्ट जाने की कोई जरूरत नहीं थी. लेकिन एक चक्र ऐसा है, जो बेवजह नियुक्ति प्रक्रिया में अड़चन पैदा कर रहा है.

इससे पहले, डीइआइइडी के प्रशिक्षित छात्रों को लेकर विभिन्न जगह विरोध प्रर्दशन करवाया गया. कुछ जगहों पर पार्ट वन की परीक्षा हो जाने के बावजूद नतीजों का एलान नहीं किया गया. आरोप है कि वर्ष 2015-17 का सत्र खत्म हो गया, लेकिन रिजल्ट अभी तक नहीं आया, इसलिये छात्र प्राइमरी टेट में नहीं बैठ पा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. जो लोग पार्ट वन की परीक्षा दिये हैं, उनके नतीजों के एलान में क्यों देरी हो रही है. पता चला है कि कुछ ढांचागत दिक्कत हैं.
ऐसा पर्षद की तरफ से बताया जा रहा है. मैंने उन्हें साफ कह दिया है कि यह पहले देखना चाहिए था. अब जो परीक्षा दे दिये हैं, उनका नतीजा 15 नवंबर के अंदर घोषित हो जाना चाहिए. जो लोग पास करेंगे, उनकी पार्ट टू की परीक्षा दिसंबर में हर हाल में होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें