उसके बाद इसकी खबर जंगल की आगे की तरह आस-पास के इलाके में फैल गयी. हर ओर से भारी संख्या में लोग हाथियों को देखने के लिए आने लगे. चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उससे चारों हाथी घबरा गए. हाथी कभी इधर जा रहे थे तो कभी उधर.हर ओर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस क्रम में खेतों में लगे धान के फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश शुरू हुयी.बागडोगरा के रेंज ऑफिसर डीडी भुटिया ने बताया है कि हाथियों के रिहायशी इलाके में आने की खबर रात को ही मिल गयी थी. उसके बाद वन विभाग की टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर यहां आयी है.हाथी को जंगल वापस भेजने की कोशिश की गयी,लेकिन चारों ओर आमलोगों की भीड़ की वजह से ऐसा कर पाना संभव नहीं हो सका.रात होने के बाद ही हाथियों के फिर से जंगल में लौटने की संभावना है.
Advertisement
बागडोगरा में धान खाने को आये चार हाथी फंसे
बागडोगरा. रात के अंधेरे में खेत में लगे धान की फसल खाने आये हाथी सवेरा हो जाने के कारण खेत में ही फंस गए. उसके बाद इन हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए वन विभाग की काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह घटना सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार […]
बागडोगरा. रात के अंधेरे में खेत में लगे धान की फसल खाने आये हाथी सवेरा हो जाने के कारण खेत में ही फंस गए. उसके बाद इन हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए वन विभाग की काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह घटना सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को दो शावक तथा दो बड़े हाथी बागडोगरा इलाके के भुवनगुड़ी गांव आ गए. इस गांव में बड़े पैमाने पर धान की खेती की गयी है.
माना जा रहा है कि धान खाने के लिए ही ये हाथी रिहायशी इलाके में आ गए. चारो हाथी धान खाने में इतना मगन हो गए कि इनको पता ही नहीं चला कि आखिर कब सवेरा हो गया. दिन का उजाला निकलने की वजह से चारों हाथी वहीं एक खेत में फंस गए. सुबह होते ही गांव वाले जब खेत की ओर गए तो चार हाथियों को वहां खड़ा पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement