28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी खड़गपुर में उद्यमिता जागरूकता अभियान

कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर उद्यमिता सेल ने इस साल अंबुजा नेवटिया के साथ मिलकर उद्यमिता जागरूकता अभियान के 9 वें संस्करण का आयोजन जेडी बिरला इंस्टीट्यूट में किया. कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के 750 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. विवेक, अलोक, कौशल, मिफ्ताउर जैसे मशहूर उद्यमी और उद्योगपतियों ने स्टार्टअप से जुड़े अपने अनुभव छात्रों […]

कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर उद्यमिता सेल ने इस साल अंबुजा नेवटिया के साथ मिलकर उद्यमिता जागरूकता अभियान के 9 वें संस्करण का आयोजन जेडी बिरला इंस्टीट्यूट में किया.

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के 750 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. विवेक, अलोक, कौशल, मिफ्ताउर जैसे मशहूर उद्यमी और उद्योगपतियों ने स्टार्टअप से जुड़े अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किया. आइआइटी खड़गपुर के ई-सेल द्वारा हर साल उद्यमिता जागरूकता ड्राइव का आयोजन किया जाता है.

10 शहरों और 15,000 छात्रों से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 23 शहरों और 30,000 से अधिक छात्रों को 2016 में आयोजित 8 वें संस्करण में हिस्सा लिया था. आइआइटी खड़गपुर के उद्यमिता सेल इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल कंप्टिशन के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित एम्पारेसियो 2017 का आयोजन करने जा रहा है. सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां को आइबीएमसी 2016 के क्वार्टर फाइनल राउंड में सीधे भाग लेने का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें