23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना का शिकार होने से बची अकालतख्त एक्सप्रेस

आसनसोल. रेलवे कर्मियों की तत्परता से शनिवार को डाउन अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन बड़ी दुर्घटना से बच गयी. ट्रेन के एसी टू टायर कोच का एक पहिया क्रेक कर गया था. जानकारी मिलते ही ट्रेन को जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच तुलसीटाड़ स्टेशन पर रोका गया. उक्त कोच को ट्रेन से अलग करने के बाद […]

आसनसोल. रेलवे कर्मियों की तत्परता से शनिवार को डाउन अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन बड़ी दुर्घटना से बच गयी. ट्रेन के एसी टू टायर कोच का एक पहिया क्रेक कर गया था. जानकारी मिलते ही ट्रेन को जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच तुलसीटाड़ स्टेशन पर रोका गया. उक्त कोच को ट्रेन से अलग करने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गयी. आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी दीपायन मित्ना ने बताया कि इस प्रक्रिया में सुबह सवा 11 बजे से दोपहर पौने तीन बजे (साढ़े तीन घंटा) का समय लगा.

सुरक्षा की पूरी गारंटी होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. श्री मित्ना ने बताया कि शनिवार सुबह डाउन अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन के जसीडीह स्टेशन से खुलने के उपरांत रेलवे के एक कर्मी को ट्रेन के एसी टू टायर के व्हील में कुछ गड़बड़ी नजर आयी. उसने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. जिसके उपरांत ट्रेन को सवा 11 बजे तुलसीटाड़ स्टेशन पर रोक दिया गया.

जांच में पता चला कि उक्त कोच का एक पहिया क्रेक है. बगैर मरम्मत उस ट्रेन को आगे ले जाना खतरे से खाली नहीं था. तुलसीटाड़ स्टेशन पर उसकी मरम्मत संभव नहीं थी. इसलिए उस कोच को ट्रेन से अलग करने का निर्णय लिया गया. ट्रेन से कोच को अलग करने में साढ़े तीन घंटा का समय लगा. उसके यात्रियों को अन्य डिब्बे में समायोजित किया गया. सुरक्षा की पूरी जांच करने के उपरांत ट्रेन को पौने तीन बजे वहां से रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें