Advertisement
कोलकाता : राज्यपाल से मिले घुसुड़ीधाम के प्रतिनिधि
श्री श्याम प्रभु की मनोहारी तस्वीर व श्री श्याम प्रभु का प्रसाद भेंट किया कोलकाता : श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल के नेतृत्व में मोतीलाल भुवालका, सुरेश कुमार भुवालका व सौरव टिबड़ेवाल ने राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें दीपोत्सव की शुभकामना प्रेषित की और उन्हें मंदिर में […]
श्री श्याम प्रभु की मनोहारी तस्वीर व श्री श्याम प्रभु का प्रसाद भेंट किया
कोलकाता : श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल के नेतृत्व में मोतीलाल भुवालका, सुरेश कुमार भुवालका व सौरव टिबड़ेवाल ने राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें दीपोत्सव की शुभकामना प्रेषित की और उन्हें मंदिर में आगामी दिनों में आयोजित होनेवाले तीन महत्वपूर्ण महोत्सवों श्री श्याम जयंती, श्री श्याम महाकुम्भ मेला व रंग-रंगीला फाल्गुन मेला-2018 से अवगत कराते हुए मंदिर में पधारने का निमंत्रण दिया, जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा कि वह अपनी सुविधानुसार मंदिर पधारेंगे.
श्री टिबड़ेवाल ने राज्यपाल को श्याम नाम का दुपट्टा, श्री श्याम प्रभु की मनोहारी तस्वीर व श्री श्याम प्रभु का प्रसाद भेंट किया, जबकि श्री सालासर बालाजी सेवक वृंद (बांधाघाट) के संस्थापक मोतीलाल भुवालका ने श्री त्रिपाठी को सेवक वृंद की ओर से श्री हनुमान प्रभु की तस्वीर भेंट की व दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.
मंदिर के मीडिया प्रभारी व ‘सत्य सर्वदा’ के सम्पादक सुरेश कुमार भुवालका ने राज्यपाल को ‘सत्य सर्वदा’ का दीपोत्सव विशेषांक 2017 भेंट किया, जिसका अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने इस प्रकाशन के जरिए साहित्य के और समृद्धि की कामना की. सौरव टिबड़ेवाल ने राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement