कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने आसनसोल से भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पर मामला दायर किये जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि कानून, कानून के अनुसार काम करेगा. बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल व बाबुल के लिए अलग-अलग कानून नहीं है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कानून झंडे का रंग देकर विचार नहीं करेगा.
पार्थ चटर्जी कलकत्ता जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित फेस टू फेस कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं के सवालों के जवाब में ये बातें कहीं. बाबुल सुप्रियो को थाना में सम्मन किये जाने व उनके खिलाफ मामला दायर किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर सीधी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला जनता के हाथों में है. तृणमूल कांग्रेस एक साथ कांग्रेस, भाजपा व माकपा से मुकाबला कर रही है. लोग चतुष्कोणीय व पंचकोणीय मुकाबले की बात कर रहे हैं, लेकिन पंचमुखी रुद्राक्ष के मुकाबले एक मुखी रुद्राक्ष ज्यादा असरदार होता है. उन्होंने कहा कि तृणमूल का प्रतिपक्ष कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं है. तृणमूल की पूंजी जनता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, भाजपा की सांप्रदायिकता व माकपा के कुशासन के खिलाफ जनता तृणमूल को तरजीह देगी. लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार गठन में तृणमूल कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. केंद्र में गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई तथा गैर माकपाई सरकार का गठन होगा. इसमें क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.