28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमारत का बरामदा ढहा, पिता-पुत्र जख्मी

कोलकाता. बड़ाबाजार के ब्रेबर्न रोड में एक जर्जर इमारत का बरामदा ढहने से उसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र जख्मी हो गये. घटना सोमवार तड़के सुबह 3.30 बजे के करीब की है. जख्मी पिता का नाम सुखलाल राम (50) व बेटे का नाम गणेश कुमार (10) है. पुलिस के मुताबिक ब्रेबर्न रोड में स्थित हेडक्वार्टर ट्रैफिक […]

कोलकाता. बड़ाबाजार के ब्रेबर्न रोड में एक जर्जर इमारत का बरामदा ढहने से उसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र जख्मी हो गये. घटना सोमवार तड़के सुबह 3.30 बजे के करीब की है. जख्मी पिता का नाम सुखलाल राम (50) व बेटे का नाम गणेश कुमार (10) है.

पुलिस के मुताबिक ब्रेबर्न रोड में स्थित हेडक्वार्टर ट्रैफिक गार्ड से सटे 34ए ब्रेबर्न रोड में तीन मंजिली इमारत के पहले तल्ले का बरामदा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. उस समय वहां पिता-पुत्र दोनों बरामदे के नीचे सो रहे थे. तुरंत जख्मी हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुत्र गणेश कुमार को घर भेज दिया, जबकि पिता सुखलाल राम की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है.

इधर, घटना की खबर मिलने के बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी भी वहां पहुंचे. कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि जर्जर बरामदे के बाकी क्षतिग्रस्त हिस्से को भी तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. इस घटना को लेकर काफी देर तक आसपास के इलाके के लोग दहशत में थे.

इमारत की बालकनी का हिस्सा ढहने से आतंक
वाटगंज इलाके के कवितीर्थ सरणी में एक इमारत के पहले तल्ले का जर्जर हिस्सा अचानक जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे के करीब की है. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह 9.30 बजे के करीब उन्हें जोरदार आवाज सुनायी दी. घर से बाहर निकलने पर देखा कि इमारत की बालकनी का जर्जर हिस्सा ढह गया है. खबर पाकर वाटगंज थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी भी वहां पहुंचे. निगम के अनुसार, जर्जर हिस्से को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें