28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने अपनी गाड़ी से घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

हल्दिया: एक सड़क दुर्घटना में राजमार्ग पर खून से लथपथ पड़े बुजुर्ग की जान समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से बच गयी. इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी को जाता है. सोमवार को यह घटना हल्दिया मेचेदा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 41 पर घटी. जहां से मंत्री श्री […]

हल्दिया: एक सड़क दुर्घटना में राजमार्ग पर खून से लथपथ पड़े बुजुर्ग की जान समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से बच गयी. इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी को जाता है. सोमवार को यह घटना हल्दिया मेचेदा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 41 पर घटी. जहां से मंत्री श्री अधिकारी का काफिला गुजर रहा था. उनकी नजर सड़क के किनारे एक उम्रदराज व्यक्ति पर पड़ी जिसका बदन पूरी तरह से खून से लथपथ पड़ा था. उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को छोड़ तत्काल अपने काफिले को रुकने का निर्देश दिया.
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से घायल शख्स को अस्पताल तक छोड़ा. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिषादल के बटतला के समीप साइकिल से जा रहे शख्स को किसी तेज गति से आ रही गाड़ी ने धक्का मार दिया था. जिसमें वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी पहचान शक्ति कामिल (60) निवासी गाड़हटा बाजार के रूप में हुई है.

वहसाइकिल से उत्तर कासीमनगर की ओर जा रहे थे. तभी यह दुर्घटना हुई. इतना ही नहीं मंत्री ने अपने अंगरक्षकों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. बल्कि खुद फोन कर अस्पताल में उसकी ठीक तरीके से चिकित्सा करने का भी निर्देश दिया. साथ ही महिषादल थाने की पुलिस को राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उस वाहन की तलाश करने को भी कहा जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें