कोलकाता : एसी मिश्र ने पूर्वी भारत में इंडियन ऑयल की फ्लैगशिप रिफाइनरी हल्दिया रिफाइनरी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वह इंडियन ऑयल के नयी दिल्ली स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में जनरल मैनेजर (ऑप्टिमाइजेशन) के पद पर थे.
उन पर कंपनी के टोटल सप्लाई-चैन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी. केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट श्री मिश्र ने 1981 में इंडियन ऑयल ज्वाइन किया था. अपने 32 वर्ष के कार्यकाल में श्री मिश्र ने इंडियन ऑयल के विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. कई अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में इंडियन ऑयल व ऑयल एंड गैस सेक्टर का प्रतिनिधित्व किया है.
कंपनी को उम्मीद है कि श्री मिश्र की दृष्टि व रणनीति की स्पष्टता और घरेलू व वैश्विक रिफाइनरी उद्योग की जटिलताओं के बारे में उनकी समझ हल्दिया रिफाइनरी के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है.