Advertisement
झाड़ग्राम दौरा: मुख्यमंत्री ने भाजपा को लिया निशाने पर, कहा बंगाल में नहीं चलेगी जात-पात की राजनीति
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा कि बंगाल में जात-पात की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. झाड़ग्राम के राज कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग जात-पात को बढ़ावा न दें, और उन्होंने […]
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा कि बंगाल में जात-पात की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. झाड़ग्राम के राज कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग जात-पात को बढ़ावा न दें, और उन्होंने साम्प्रदायिक हिंसा फैलानेवालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें 116 करोड़ की लागतवालीं 203 योजनाएं व 296 करोड़ लागतवालीं 265 योजनाएं शामिल हैं.
झाड़ग्राम के तीन दिवसीय दौरे पहले दिन मुख्यमंत्री ने झाड़ग्राम में विश्वविद्यालय बनाने की बात कही साथ ही अलचिकी भाषा को दसवीं व हायर सेकेंड्री में पढ़ाये जाने की बात कही. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर झाड़ग्राम व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement