लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की. बाद में इंगलिशबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन थाना भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. रकीब शेख ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका पुत्र जीवित है भी या नहीं. लेकिन यह साफ है कि उसके लापता होने के साथ दोनों श्रमिक सप्लायरों का हाथ है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इंगलिशबाजार थाना सूत्र ने बताया कि अन्य राज्य में काम के लिये गये युवक की गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Advertisement
मालदा : अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे माता-पिता
मालदा. आठ माह पूर्व राजस्थान में राजमिस्त्री का काम करने के लिये गये मणि खान (30) लापता है. उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. माता पिता को उन दो सप्लायरों के बयान पर संदेह हो रहा है जिनके साथ मणि खान गये थे. आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस मामले को […]
मालदा. आठ माह पूर्व राजस्थान में राजमिस्त्री का काम करने के लिये गये मणि खान (30) लापता है. उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
माता पिता को उन दो सप्लायरों के बयान पर संदेह हो रहा है जिनके साथ मणि खान गये थे. आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. इसके बाद ही माता पिता बेटे को लेकर दर दर भटक रहे हैं. आखिर में उन्होंने मीडिया के समक्ष अपना दुखड़ा रोया है. यह घटना इंगलिशबागार थानांतर्गत अमृति ग्राम पंचायत के लालापुर गांव की है.
आठ माह पहले ले गये थे राजस्थान : जानकारी अनुसार आठ माह पहले स्थानीय दो श्रमिक सप्लायर मंसूर अली और अंसूर अली के साथ मणि खान राजस्थान गये थे. वहां एक माह काम करने के बाद दोनों सप्लायर वापस लौट आये लेकिन मणि खान नहीं लौटे.
मणि के पिता रकीब शेख और पत्नी आलिनूर बीबी ने बताया कि विगत फरवरी में शादी के कई माह बाद ही मणि खान को राजमिस्त्री के काम के लिये दोनों ले गये. एक माह बाद दोनों सप्लायर लौट आये और उन्होंने मणि खान के पहचानपत्र और मोबाइल फोन लाकर दिये. लेकिन मणि खान के बारे में उन्होंने बताया कि वह लापता हो गया है. हालांकि उनकी बातों में विसंगति लगी जिससे मामला संदेहास्पद लगता है. इसीलिये उन्होंने पहले मिल्की पुलिस फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement