23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर परिसंवाद 12 को

कोलकाता : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि पर 12 अक्तूबर को शाम साढ़े छह बजे से चितरंजन एवेन्यू स्थित पोद्दार छात्र निवास में “वैचारिक शून्यता के दौर में लोहिया की प्रासंगिकता” विषयक एक परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है. यह परिसंवाद पोद्दार छात्र निवास एलुमनी एसोसिएशन […]

कोलकाता : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि पर 12 अक्तूबर को शाम साढ़े छह बजे से चितरंजन एवेन्यू स्थित पोद्दार छात्र निवास में “वैचारिक शून्यता के दौर में लोहिया की प्रासंगिकता” विषयक एक परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है.

यह परिसंवाद पोद्दार छात्र निवास एलुमनी एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. इस परिसंवाद में समाजवादी विचारक प्रमोद साह, अमिताभ दत्ता, तिलक गांगुली, लेखक-पत्रकार अभिषेक रंजन सिंह, माणिक समाद्दार समेत कई गणमान्य व्यक्ति अपने विचार प्रकट करेंगे.

गौरतलब है कि डॉ लोहिया साल 1926 से 1929 तक इसी पोद्दार छात्र निवास में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की. उस समय वह विद्यासागर कॉलेज में स्नातक के छात्र थे. डॉ लोहिया का एकीकृत बंगाल विशेषकर कोलकाता से घनिष्ठ संबंध रहा है.

स्वतंत्रता आंदोलन के समय उन्होंने बंगाल छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कोलकाता के अलावा उन्होंने ढाका, मैमन सिंह और नोआखाली में भी काफी समय बिताये. विभाजन के बाद नोआखाली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद वह महात्मा गांधी के कहने पर मौके पर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें