कोलकाता: लोकसभा चुनाव के सातवें व राज्य के तीसरे चरण के तहत 30 अप्रैल को नौ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. यहां होनेवाले मतदान की प्रक्रिया की जानकारी लेने के इरादे से 14 सदस्यीय नेपाल का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल दौरे पर आयेगा.
इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के साउथ-साउथ कॉपरेशन प्रोग्राम और यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के तहत ही नेपाल के प्रतिनिधि 30 अप्रैल को होनेवाले मतदान की प्रक्रिया की जानकारी लेने राज्य दौरे पर आयेंगे. आयोग के अधिकारी ने बताया कि नेपाल के प्रतिनिधि 28 अप्रैल को नयी दिल्ली आयेंगे. वहां चुनाव आयोग के अधिकारियों से बैठक करने के बाद 29 अप्रैल को राज्य में आयेंगे. 30 अप्रैल को वे हावड़ा, उलुबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, बर्दवान पूर्व, बर्दवान दुर्गापुर, बोलपुर और वीरभूम लोकसभा सीटों के लिए विभिन्न बूथों पर होनेवाले मतदान को लेकर जानकारी इकट्ठा करेंगे और उसके बाद नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
साउथ-साउथ कॉपरेशन प्रोग्राम के तहत भारत में करीब 22 अन्य देशों के प्रतिनिधि भी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों का दौरा करेंगे. एक मई को नयी दिल्ली में भारत दौरे पर आये 22 विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी.