सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर तथा इसके आसपास के इलाके के 15 गरीब बच्चों ने कभी नहीं सोचा होगा कि वे हवाई जहाज से सैर करेंगे. इन बच्चों ने अब तक रेल तक का सफर नहीं किया है, हवाई जहाज का सफर तो इनके लिए सपना सा था. मंगलवार को उनके सपनों को सिलीगुड़ी राउंड टेबल ने साकार कर दिया.
सिलीगुड़ी के तीन राउंड टेबल के तत्वाधान में 15 स्कूली बच्चों को बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली तथा दिल्ली से आगरा ले जाया गया. इसकी पूरी व्यवस्था इसी संगठन द्वारा की गयी है.
इन बच्चों के साथ चार शिक्षक तथा दो राउंड टेबल के सदस्य दीपक गीदड़ा एवं संजय अग्रवाल भी गये हैं. एयरपोर्ट पर श्री गीदड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि यह सभी बच्चे बेहद गरीब हैं. पढ़ाई में ये बच्चे काफी तेज हैं. हमेशा अपनी कक्षा में अव्वल रहते हैं. यह एक तरह से उनके लिए शैक्षणिक टूर भी है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में और भी ऐसे टूर आयोजित होते रहेंगे.