इसका स्कूल कॉलेजों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है. कहा कि हाल ही में रायगंज विश्वविद्यालय परिसर में पहले दिलीप दे सरकार और फिर देवाशीष विश्वास पर हमला करने के अलावा स्थानीय एक स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध सिन्हा के साथ मारपीट की घटना इसके उदाहरण हैं. ऐसा लगता है कि शहर में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.पथसभा को संबोधित करते हुए गणमान्य व्यक्ति परिमल मंडल, भास्कर भट्टाचार्य, शुभ्रशंकर नाग ने प्रशासन को सतर्क किया. साथ ही कहा कि यदि प्रशासन ऐसे तत्वों पर जल्द नकेल नहीं कसता है तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षकों पर हो रहे हमलों के प्रतिवाद में पथसभा
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले में शिक्षकों पर लगातार हो रहे हमलों के प्रतिवाद में मंगलवार को शिक्षक समाज ने पथसभा कर विरोध जताया. मंगलवार को रायगंज शहर के घड़ीमोड़ में आयोजित पथसभा में शिक्षकों ने इस तरह की घटनाओं के विरोध में प्रशासन को भी सतर्क किया. पथसभा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल […]
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले में शिक्षकों पर लगातार हो रहे हमलों के प्रतिवाद में मंगलवार को शिक्षक समाज ने पथसभा कर विरोध जताया. मंगलवार को रायगंज शहर के घड़ीमोड़ में आयोजित पथसभा में शिक्षकों ने इस तरह की घटनाओं के विरोध में प्रशासन को भी सतर्क किया. पथसभा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.
वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक और निहित स्वार्थ वाले तत्व शिक्षकों पर हमले कर शिक्षा के माहौल को नष्ट करने में लगे हैं. शिक्षकों को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की घटनाएं आम होती जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement