31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद व उत्साह का त्यौहार है बंगाल का दुर्गोत्सव : स्मिता बक्सी

कोलकाता. एमडी रोड अशोक चक्र संघ की 28वीं सार्वजनिक दुर्गापूजा का उदघाटन सोमवार को जोड़ासांकू की विधायक व बोरो-चार की चेयरपर्सन स्मिता बक्सी ने किया. छवि गृह के रुप में भव्य पूजा मंडप व उसमें विद्यमान मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा का अनावरण करते हुए विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि दुर्गा पूजा आनंद और […]

कोलकाता. एमडी रोड अशोक चक्र संघ की 28वीं सार्वजनिक दुर्गापूजा का उदघाटन सोमवार को जोड़ासांकू की विधायक व बोरो-चार की चेयरपर्सन स्मिता बक्सी ने किया. छवि गृह के रुप में भव्य पूजा मंडप व उसमें विद्यमान मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा का अनावरण करते हुए विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि दुर्गा पूजा आनंद और उत्सव का प्रतीक है. बंगाल के सभी लोग मिलजुल कर इस पूजा को मनाते हैं. इस दौरान पूरा पश्चिम बंगाल मां के स्वागत में उमड़ पड़ता है. चारों ओर आनंद और उत्सव का माहौल दिखता है.

दुर्गा पूजा बंगाल की एक सांस्कृतिक पहचान है. इस मौके पर उन्होंने वार्ड 22 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पूजा मंडप के समीप ही लगाये गये तृणमूल कांग्रेस के मुख पत्र जागो बांग्ला के बुक स्टॉल का भी उन्होंने उदघाटन किया. बुक स्टॉल का उदघाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी जनता के हित को समर्पित एक नाम है.

मां, माटी, मानुष के अधिकारों की रक्षा के लिए यह पार्टी अपनी स्थापना के समय से ही सजग रही है. इस पार्टी ने अपने सिद्धांतों से कभी भी समझौता नहीं किया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी लोगों को एक समान तरजीह दी है और सभी के अधिकारों के लिए समान रुप से सजग रही है. जागो बांग्ला इन्हीं विचारों और सिद्धांतों का एक प्रतिरुप है.

उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय बक्सी, युवा नेता तपन राय, वार्ड 22 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मल्लिक, तृणमूल नेता स्वपन बर्मन, सौमेंद्र राय (फुन्नू), अंजन गांगुली, आलोकेश गांगुली, देवेंद्र सिंह व अन्य मुख्य रुप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे. दुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य संयोजक शिव कुमार माली, विनोद जैन, कैलाश प्रसाद सोनकर, महासचिव महंत श्याम सुंदर दास ने अतिथियों का स्वागत किया. गुंजन सोनकर, संजय सोनकर, चंदन सोनकर, मुकेश सोनकर, अमित गांगुली, आकाश पांडेय, अनूप माली, दिलीप माली, बागेश मिश्रा, प्रदीप माली, रोहित सोनकर, राजा सोनकर, आशुतोष माली, सोनू सोनकर, अभिषेक सिंह, ऋषि शुक्ला, अपूर्व देवनाथ, गोपाल रक्षित, राजू पाल, दीपक माली, विवेक गुप्ता, संतोष माली, राजेश सोनकर, प्रशांत सोनकर व अन्य आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे. उदघाटन समारोह के साथ आयोजित हुए भजन संध्या कार्यक्रम में कोलकाता के मशहूर कलाकारों ने माता रानी के भजनों के साथ सुंदर नृत्य नाटिका का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. (वि.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें