मंडप के अंदर व बाहर मनचलों पर निगरानी के लिए सफेद पोशाक में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रीतम सरकार ने बताया कि महानगर के सभी बड़े पूजा मंडप में सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जायेगी.
इसके लिए मंडप के क्लब के आसपास अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं. ड्रोन से भी निगरानी होगी. ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए अस्थायी सुरक्षासेवक की भी मदद ली गयी है. सभी वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी बड़े पूजा मंडप के बाहर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.