कोलकाता: हमलोगों के बीच कुछ खराब लोग हैं, जो आग लगाते हैं. और कुछ अच्छे लोग हैं जो उस आग को बुझाते हैं. लिहाजा दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उसे रोकने का प्रयास करें. प्रशासन की मदद लें. […]
कोलकाता: हमलोगों के बीच कुछ खराब लोग हैं, जो आग लगाते हैं. और कुछ अच्छे लोग हैं जो उस आग को बुझाते हैं. लिहाजा दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उसे रोकने का प्रयास करें. प्रशासन की मदद लें. किसी भी तरह के षडयंत्र में शामिल न हों. यह सलाह खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर 75 पल्ली के पूजा उदघाटन के मौके पर दी. इस बार यहां की थीम आमार सपने भवानीपुर : लंदन है.
इस बार आयोजन ने 53 साल में पदार्पण किया है. इसका उदघाटन करने मुख्यमंत्री के साथ सुब्रत बख्शी भी पहुंचे थे. पूजा की थीम लंदन होने के कारण उदघाटन समारोह में ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक एलन गिमेल भी टेम्स नदी का पानी लेकर पहुंचे थे. जहां ममता बनर्जी द्वारा गंगा जल और एलन द्वारा टेम्स नदी का जल एक साथ मिलाकर एक पात्र में रखा गया. इसे अगले साल प्रतिमा बनाने में प्रयोग में लाया जायेगा. कुल मिलाकर पूजा के उदघाटन समारोह को पूरी तरह से आकर्षक बनाया गया था.
लेकिन पूर्व मंत्री मदन मित्रा की गैरमौजूदगी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई थी. सारधा मामले में जेल जाने से पहले तक वह इस पूजा के अध्यक्ष थे. मदन मित्रा की पूजा के नाम इस इस पूजा को लोग जानते थे. जब मदन मित्रा जेल में थे, उस वक्त भी ममता बनर्जी इस पूजा का उदघाटन की थीं. फिलहाल मदन मित्रा जमानत पर हैं और पूजा के उदघाटन के समय वह मौजूद नहीं थे.
हालांकि वह इस पूजा के थीम सांग लांच करने से लेकर हर जगह मौजूद थे. उनकी अनुपस्थिति को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे. इस बाबत मदन मित्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि जब मुख्यमंत्री उदघाटन करने पहुंचीं, उस वक्त वह कमरहट्टी में थे. वहां से आते वक्त रास्ते में इतना जाम था कि वह समय पर नहीं पहुंच पाये.